ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, 15000 रुपये से कम कीमत में मिलेगी 6000mAh की जंबो बैटरी और शानदार कैमरा

Top mobiles under 15000 latest यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। इनकी कीमत 15000 रुपये से कम है। इन सभी में 6000mAh की जंबो बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले और शानदार प्रोसेसर तक मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 07:12 AM (IST)
ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, 15000 रुपये से कम कीमत में मिलेगी 6000mAh की जंबो बैटरी और शानदार कैमरा
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Top mobiles under 15000 latest: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) की भरमार है। यही कारण है कि अब लोगों के लिए बजट सेगमेंट में अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। इसलिए आज हम यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। इन सभी हैंडसेट में 6000mAh की जंबो बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले और शानदार प्रोसेसर तक मिलेगा।

Vivo Y12s

Vivo Y12s स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 439 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत 10,490 रुपये है।

Moto G40 Fusion

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है। मोटो जी40 फ्यूजन स्मार्टफोन 6.8 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 14,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Note 10S

Redmi Note 10S स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 13MP फ्रंट कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है।

Realme 8 5G

Realme 8 5G स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। Realme 8 5G स्मार्टपोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस डिवाइस में Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी