ये हैं 6000mAh बैटरी और 48MP ट्रिपल कैमरे वाले टॉप-5 फोन, कीमत 12,000 रुपये से है कम

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं जो 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही इनमें फोटोग्राफी के लिए 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वही बड़ी डिस्पले मिलती है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:37 AM (IST)
ये हैं 6000mAh बैटरी और 48MP ट्रिपल कैमरे वाले टॉप-5 फोन, कीमत 12,000 रुपये से है कम
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत बजट स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से भारी तादात में बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाता है। ऐसे में ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन सा फोन बेहतर है। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे बजट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जो 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही इनमें फोटोग्राफी के लिए 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वही वीडियो के लिए बड़ी डिस्प्ले दी गई है।  

Samsung Galaxy M21 कीमत - 11,999 रुपये 

Samsung Galaxy M21 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया  है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वहीं, 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में वीडियोग्राफी और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Xiaomi Poco M3

कीमत - 10,999 रुपये 

POCO M3 में 6.53 इंच FHD+ प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। POCO M3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। वही 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है।फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। 

 

Xiaomi Redmi 9 Power

कीमत -10,499 रुपये 

Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। जबकि 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।

Realme Narzo 20 कीमत -10,499 रुपये 

Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G85ककैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI मिलता है।

Moto G9 Power कीमतः 11,999 रुपये

Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड OneUI पर काम करेगा। 

chat bot
आपका साथी