10,000 रुपये तक सस्ते हो गये ये 10 पॉप्युलर स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

नये स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद कुछ स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस साल अब तक करीब 10 पॉप्युलर स्मार्टफोन के करीब 10000 रुपये तक दाम कम हो गये हैं। इसमें Xiaomi Mi 10 Galaxy M31s जैसे स्मार्टफोन का नाम सामने आता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:37 AM (IST)
10,000 रुपये तक सस्ते हो गये ये 10 पॉप्युलर स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2020 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए मुसीबत भरा रहा। लेकिन साल 2021 में स्मार्टफोन की बेहतर बिक्री देखी जा रही है। स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से इस साल कई नये स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। साथ ही नये स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद कुछ स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस साल अब तक करीब 10 पॉप्युलर स्मार्टफोन के करीब 10,000 रुपये तक दाम कम हो गये हैं। इसमें Xiaomi Mi 10, Galaxy M31s जैसे स्मार्टफोन का नाम सामने आता है। आइए देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट-   

Xiaomi Mi 10

Xiaomi के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Mi 10 की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह 44,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 8 GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग 865 प्रोसेसर दिया गया है।

Xiaomi Mi 10T

मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10T की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती की गई है। फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये थी, जिसे 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8GB रैम वेरिएंट को 37,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 650GPU दिया गया है।

 

Vivo V20 SE 

Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 SE भारत में सस्ता हो गया है। इस डिवाइस की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस हैंडसेट को 20,990 रुपये की बजाय 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो V20 SE स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गयाो है, जो नाइट मोड सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में 4,100mAh की बैटरी मिलेगी।   

Samsung Galaxy M31s 

Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में Galaxy M31s स्मार्टफोन 18,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह प्राइस कट केवल ऑफलाइन मार्केट के लिए है। इससे पहले तक Galaxy M31s स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 19,499 रुपये में आता था। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेड मॉडल 21,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। लेकिन कीमत में कटौती के बाद Samsung Galaxy M31s का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 18,499 रुपये में आएगा। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेड मॉडल को 20,499 रुपये में खरीद पाएंगे।

Redmi 9 Prime 

Redmi 9 Prime की कीमत 500 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज माॅडल को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज माॅडल 10,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स की सुविधा दी जा रही हैै।

Samsung Galaxy S20 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में 9 हजार रुपये की कटौती हुई है और इसे अब 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M11

पिछले साल जून में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम11 की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती की गई है। सैमसंग ने फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम कम कर दिए हैं। कंपनी ने 4 जीबी रैम वेरियंट को अब 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.0 स्किन दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

Samsung Galaxy A21s

सैमसंग गैलेक्सी ए21एस को 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत में 2,500 रुपये की कटौती की गई है। हैंडसेट में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy A51

दुनिया के सबसे पॉप्युलर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती की गई है। फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरियंट में आता है। 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत में 3 हजार रुपये की कटोती की गई है और अभी इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट को 2 हजार रुपये कटौती के बाद 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 


Vivo X50 और Vivo V19 

कंपनी ने Vivo X50 और Vivo V19 स्मार्टफोन्स के प्राइस कट की घोषणा की है। कंपनी ने Vivo X50 स्मार्टफोन के दाम 5,000 रुपये घटा दिए हैं। जबकि Vivo V19 स्मार्टफोन के प्राइस 3,000 रुपये कम हुए हैं। वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन 34,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद इस फोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Vivo V19 स्मार्टफोन 24,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। कीमत घटने के बाद यह स्मार्टफोन 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी