6000mAh बैटरी और 5 कैमरों वाले Tecno के स्मार्टफोन की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम

Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन 2GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। वही 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। फोन दो कलर वेरिएंट Ice jadeite और Cosmic Shine में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:50 AM (IST)
6000mAh बैटरी और 5 कैमरों वाले Tecno के स्मार्टफोन की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम
6000mAh बैटरी और 5 कैमरों वाले Tecno के स्मार्टफोन की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 Air की आज दोपहर 12 बजे सेल है। इस सेल में फोन को 1,500 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ कुल 5 दमदार कैमरे दिए गए हैं। फोन दो कलर वेरिएंट Ice jadeite और Cosmic Shine में आएगा।  

ऑफर 

Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी या फिर अधिकतम 1,250 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है, जबकि Axis bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी छूट दी जा रही है।  साथ ही फोन को 945 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकेगा।   

स्पेसिफिकेशन्स  

Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में 7 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1640/720 पिक्सल होगा, जबकि स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। वही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6% होगा। फोन HIOS 6.1 बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में क्वॉड-कोर Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.0GHz CPU सपोर्ट के साथ आएगी। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. वही 2MP का बोकेह और माइक्रोलेंस मिलेगा। इसके अलावा एक अन्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है, जो 81 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है। Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन 2GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। वही 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। साथ ही फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल स्पीकर के साथ स्टीरियो साउंट का सपोर्ट मिलता है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी