Tecno Spark 8T जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया ऑफिशियल टीजर

Tecno Spark 8T Teaser release टेक्नो ने अपकमिंग स्मार्टफोन की टीजर पोस्ट कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया है। जिसके मुताबिक टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन राउंडेड एज और बंपी कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:46 PM (IST)
Tecno Spark 8T जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया ऑफिशियल टीजर
Photo Credit - Tecno India Twitter Post

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Spark 8T: बजट स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) का नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T) जल्द भारत में दस्तक देगा। टेक्नो ने अपकमिंग स्मार्टफोन की टीजर पोस्ट कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दिया है। जिसके मुताबिक टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन राउंडेड एज और बंपी कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के राइड साफ पावर बटन के साथ ही वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। कंपनी ने फोन को #SparkofBigDreams टैग लाइन से लिस्ट किया गया है।

Partner to your unique style.#SparkOfBigDreams Coming Soon.#TECNO #ComingSoon #StayTuned #Spark8T pic.twitter.com/dfGo55MLsn

— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) December 6, 2021

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Spark 8T स्मार्टफोन को 6.52 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा। यह वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। Tecno Spark 8T स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्राइस 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही कंपनी की तरफ से हायर रैम वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी 

टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही एक 2 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा। इसे माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल से चार्ज किया जा सकेगा। फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट, फेस अनलॉक, हेडफोन जैक सपोर्ट दिया जाएगा।

संभावित कीमत 

Tecno Spark 8T के बेस वेरिएंट को 8,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से 

अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

chat bot
आपका साथी