LIVE BLOG

Tech News October 23rd Highlights: Meizu 16T और Huawei Mate X ने दी बाजार में दस्तक

<p>Tech News October 23rd Highlights: Meizu 16T से लेकर Huawei Mate X के लॉन्च के साथ ही Motorola One Hyper से जुड़ी लीक्स सामने आई। तकनीक जगत से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी...</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Wed, 23 Oct 2019 08:51 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:13 PM (IST)
Tech News October 23rd Highlights: Meizu 16T और Huawei Mate X ने दी बाजार में दस्तक
Tech News October 23rd Highlights: Meizu 16T और Huawei Mate X ने दी बाजार में दस्तक

Highlights

  • Xiaomi Redmi K20 सीरीज के लिए रोल आउट हुआ MIUI 11 अपडेट
  • Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन में है सुपरचार्ज तकनीक
  • Meizu 16T ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च
23/10/2019
4:27:44 pm

Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन में है सुपरचार्ज तकनीक

Samsung ने पिछले दिनों स्मार्टफोन बाजार में अपना फोल्डेबल फोन Galaxy Fold लॉन्च किया था, और अब इसे टक्कर देने के लिए Huawei ने फोल्डेबल फोन Mate X को बाजार में उतार दिया है। फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 16,999 yuan यानि लगभग Rs 1,70,000 है और यह 15 नवंबर से शिपिंग से लिए उपलब्ध होगा। हालां​कि अन्य देशों में यह फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
2:55:35 pm

Meizu 16T ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने चीनी मार्केट में आज अपना नया स्मार्टफोन Meizu 16T लॉन्च कर दिया है। बजट रेंज के तहत लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 1,999 Yuan यानि करीब Rs 20,000 है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
2:23:09 pm

Xiaomi Redmi K20 सीरीज के लिए रोल आउट हुआ MIUI 11 अपडेट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के किलर स्मार्टफोन Redmi K20 सीरीज के लिए लेटेस्ट MIUI 11 अपडेट रोल आउट कर दिया गया है। इस नए अपडेट को यूजर्स सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम सिक्युरिटी पैच ही मिलेगा। इसके साथ Android 10 अपडेट नहीं मिलेगा। इस अपडेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
1:50:30 pm

Spotify यूजर्स को Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर किया जा रहा है ऑफर

ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify के साथ प्रीमियम यूजर्स को Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर ऑफर किया जा रहा है। ये ऑफर नए और पुराने सभी यूजर्स को स्मार्ट स्पीकर ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्ट स्पीकर का ऑफर अवेल करने के लिए यूजर्स को Spotify के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन-अप या साइन-इन करना होगा। इस ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
1:41:59 pm

₹799 में खरीद सकते हैं Redmi Y3

 फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन और गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स व डील्स का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप इस दिवाली बजट रेंज में नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो फोन को कम कीमत में खरीदने का यह  अच्छा मौका है। Amazon great indian festival सेल में आप Xiaomi के बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi Y3 को केवल 799 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इस बजट में आप 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले इस स्माटफोन से दिवाली के मौके पर शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

23/10/2019
1:10:58 pm

Realme X2 के नए वेरिएंट ने दी बाजार में दस्तक

 Realme X2 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीनी मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के एक मॉडल में 6GB + 64GB स्टोरेज और दूसरे मॉडल में 8GB + 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं अब कंपनी ने फोन का नया वेरिएंट बाजार में उतारा है, इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है और इसकी कीमत 1,799 Yuan यानि लगभग Rs 18,000 है। इस स्मार्टफोन में 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

23/10/2019
12:59:29 pm

Vivo S5 डायमंड-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ हो सकता है लॉन्च

 Vivo S5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इस फोन को कंपनी की S सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस सीरीज के तहत पहले Vivo S1 और S1 Pro लॉन्च किए जा चुके हैं। वहीं, इस सीरीज के अगले फोन का नाम Vivo S5 माना जा रहा है। यह फोन एक अपग्रेडेड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।

23/10/2019
12:52:36 pm

Motorola का पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola भी जल्द ही अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने One सीरीज के अगले स्मार्टफोन Motorola One Hype को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को OnePlus, Oppo, Vivo के स्मार्टफोन की तरह ही फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
12:01:07 pm

ASUS ROG Phone II की प्री-बुकिंग 25 अक्टूबर से एक बार फिर होगी शुरू

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ASUS ने कुछ ही दिन पहले अपने अल्टीमेट गेमिंग वेपन ROG Phone II लॉन्च कर दिया है। यह फोन खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें गेमिंग ज्यादा पसंद हैं। इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।

23/10/2019
11:26:26 am

Apple iPhone XR पर मिल रही है शानदार छूट

 फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई स्मार्टफोन आकर्षक डील्स व ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। इन डील्स का लाभ उठाकर आप Apple iPhone XR जैसे महंगे डिवाइस को कम कीमत में खरीद सकते हैं। amazon पर चल रही दिवाली सेल में iPhone XR पर मिल रही शानदार छूट के बाद आप इस डिवाइस के 64जीबी मॉडल को 44,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 49,900 रुपये है। इसके अलावा फोन के साथ ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा दी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
10:48:59 am

Xiaomi Mi Notebook Pro का नया एडिशन हुुआ लॉन्च

Xiaomi ने चीनी मार्केट में Mi Notebook सीरीज के तहत अपना नया मॉडल लॉन्च किया है। नए मॉडल को Mi Notebook Pro 15.6 Enhanced Edition (2019) नाम दिया गया है और डिजाइन के मामले में इसमें बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस नोटबुक में Apple जैसे डिजाइन का उपयोग किया गया है। इसक बैक पैनल में टॉप पर Mi logo मौजूद है। Enhanced Edition (2019) में डार्क ग्रे फिनिश के साथ मेटल यूनिबॉडी का उपयोग किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
9:44:26 am

Samsung Galaxy A51 अगले साल हो सकता है लॉन्च

 Samsung Galaxy A50 के बाद अब बाजार में इसका अपग्रेड वर्जन Samsung Galaxy A51 दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन को गीकबैंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है ​जहां दी गई जानकारी के अनुसार फोन में क्वाड रियर कैमरा ​सेटअप दिया गया है, इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं मिड-रेंज के इस स्मार्टफोन में 4GB रैम दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के लिए यूजर्स को अगले साल तक का इंतजार करना होगा, ये फोन 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

23/10/2019
9:02:27 am

MS Dhoni हैं ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले सबसे खतरनाक Celebrity

Google पर हर जानकारी आसानी से मिल जाती है। लेकिन यहां कुछ भी सर्च करना कई बार मुश्किलें खड़ा कर देता है। उदाहरण के तौर पर आप महेंद्र सिंह धोनी को ही ले लिजिए। कई लोग इन्हें अपना फेवरेट क्रिकेटर मानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Google पर सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में सबसे ज्यादा रिस्क एमएस धोनी का नाम सर्च करने में है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन कई ऐसे फेक लिंक हैं जो एमएस धोनी के नाम से चलाए जा रहे हैं और ये लोगों को गलत जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

23/10/2019
8:52:18 am

BSNL ने बढ़ाई अपने ₹108 वाले प्रीपेड प्लान की उपलब्धता, पढ़ें बेनिफिट डिटेल्स

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 108 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की उपलब्धता को 12 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस प्लान को जुलाई में प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया गया था। उस समय इसकी उपलब्धता 90 दिन की बताई गई थी। इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। आपको बता दें कि अभी पिछले ही हफ्ते BSNL ने अपने 1,188 रुपये के प्लान की उपलब्धता को 21 जनवरी 2020 किया है

chat bot
आपका साथी