LIVE BLOG

Tech News November 21st Highlights: BSNL यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, महंगे होंगे मोबाइल प्लान्स

<p>Tech News November 21st Highlights: BSNL ने दिसंबर 2019 से अपने मोबाइल टैरिफ की कीमत को बढ़ाने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद यूजर्स को प्लान खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Thu, 21 Nov 2019 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:40 PM (IST)
Tech News November 21st Highlights: BSNL यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, महंगे होंगे मोबाइल प्लान्स
Tech News November 21st Highlights: BSNL यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, महंगे होंगे मोबाइल प्लान्स

Highlights

  • Airtel और Vodafone Idea यूजर्स के लिए 30 फीसद बढ़े सकती है टैरिफ की कीमत
  • एंड्रॉइड 10 और 32GB स्टोरेज के साथ Galaxy A11 को ऑनलाइन किया गया स्पॉट
  • Oppo Reno 3 सीरीज ColorOS 7 और 5G सपोर्ट के साथ दिसंबर में हो सकती है लॉन्च
21/11/2019
2:46:43 pm

BSNL यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, महंगे होंगे मोबाइल प्लान्स

टेलिकॉम सेक्टर जहां पिछले दिनों आईयूसी की वजह से चर्चा में बना हुआ था और यह मोबाइल टैफिर महंगा होने के कारण एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस बीच ​भारतीय सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह अपने मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने की कीमत को दिसंबर 2019 में बढ़ा देगी। अगर आप BSNL यूजर्स हैं तो आपको अगले महीने से महंगे टैरिफ प्लान खरीदने पड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

21/11/2019
2:17:46 pm

Facebook ने पेश की Whale, अब आसानी से बना पाएंगे Memes

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook पर Meme’s का सिलसिला जारी रहता है। किसी भी टॉपिक को उठाकर उस पर Meme’s बनाना आजकल कई लोगों का शौक बन गया है। यूजर्स की इस दिलचस्पी को देखते हुए Facebook ने एक नई ऐप लॉन्च की है। यह ऐप न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPI) टीम के साथ मिलकर पेश की गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक।

21/11/2019
1:30:34 pm

Oppo A5s अब बेहद कम कीमत के साथ हो रहा है उपलब्ध

Oppo ने Oppo A5s स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च के बाद अभी तक कई बार कटौती की है। वहीं अब एक बार फिर से इस फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम कर दिया गया है, जिसके बाद इसके 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Oppo A5s की कीमत में हुई कटौती के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कम कीमत के साथ यह फोन amazon पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

21/11/2019
12:41:32 pm

Airtel और Vodafone Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर

टेलिकॉम सेक्टर में आने वाला समय यूजर्स के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन अगले तीन महीनों में 30 फीसद तक टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। देखा जाए तो यह कदम टेलिकॉम कंपनियों के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि इन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा था। जाहिर सी बात है कि ARPU बढ़ने के उनके रेवन्यू पर भी असर पड़ेगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

21/11/2019
11:21:20 am

Oppo Reno 3 में होगा ColorOS 7 का उपयोग, कंपनी ने किया खुलासा

OPPO ने पिछले दिनों ही ColorOS 7 के लॉन्च को लेकर जानकारी दी थी कि चीनी मार्केट में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में ColorOS 7 को लॉन्च किया जाएगा। जबकि भारतीय बाजार में ColorOS 7 26 नवंबर को रिलीज होगा। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Oppo Reno 3 सीरीज ColorOS 7 पर पेश होने वाली पहली सीरीज होगी। इसे ड्यूल मोड 5G सपोर्ट के साथ दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

21/11/2019
11:03:37 am

एंड्रॉइड 10 और 32GB स्टोरेज के साथ Galaxy A11 को ऑनलाइन किया गया स्पॉट

Samsung अपने एक नए फोन Galaxy A11 पर काम कर रही है जिसका मॉडल नंबर SM-A115 है। इस फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे अगले वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी A सीरीज के Galaxy A21, Galaxy A51 और Galaxy A71 पर भी काम कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

21/11/2019
10:29:41 am

Airtel Digital TV के लिए पेश हुआ धमाकेदार ऑफर

भारतीय टेलिकॉम कंपनी Airtel बेहतर मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड करने के साथ ही अपने DTH कस्टमर्स के लिए भी नए ऑफर पेश कर रही है। कंपनी ने अब अपने Airtel Digital TV सब्सक्राइबर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एक नया ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर की मदद से कंपनी के मौजूदा यूजर्स बिना स्विच किए केवल 699 रुपये के प्लान में अपने SD सेट टॉप बॉक्स के साथ HD कनेक्शन में अपग्रेड हो सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

21/11/2019
10:10:51 am

Galaxy A80 का नया वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy A80 के नए वेरिएंट पर कंपनी काम कर रही है। चीनी सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA पर इस फोन का एक नया स्टोरेज वेरिएंट स्पॉट किया गया है। यहां Galaxy A80 को SM-A8050 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Galaxy A80 के नए वेरिएंट को 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। स्टोरेज के अलावा फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही रहेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर  

21/11/2019
9:18:57 am

BSNL यूजर्स अब SMS कर भी ले पाएंगे कैशबैक

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 6 पैसा कैशबैक ऑफर को आसान कर दिया है। इस ऑफर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस ऑफर के तहत यूजर्स को वॉयस कॉलिंग करने पर 6 पैसा कैशबैक दिया जाएगा। अब इस ऑफर को सिर्फ कॉलिंग तक ही नहीं बल्कि SMS के लिए भी ओपन कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

21/11/2019
8:48:51 am

OnePlus 8 Pro में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा होने की उम्मीद

OnePlus ने कुछ ही समय पहले अपनी 7T सीरीज मार्केट में पेश की थी। अब कुछ खबरों के मुताबिक, कंपनी इसके अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी OnePlus 8 Pro पर काम कर रही है। इसे लेकर एक डायग्राम भी लीक हुआ है जिसमें फोन के डिजाइन की झलक मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

21/11/2019
8:40:13 am

अब Twitter पर भी यूजर्स अपने ट्वीट कर पाएंगे Schedule

Twitter ने एक नया फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर यूजर्स को अपने ट्वीट्स को स्केड्यूल करने की अनुमति देगा। इस फीचर को फिलहाल ट्वीटर की वेब ऐप पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने TweetDeck के आधिकारिक अकाउंट से दी है। कंपनी TweetDeck पर यूजर्स के लिए टाइम-सेविंग फीचर एक्सपेरिमेंट के तौर पर लाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

21/11/2019
8:33:11 am

Redmi 8 को एक बार फिर फ्लैश सेल में खरीदने का मौका

Xiaomi Redmi 8 की फ्लैश आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। फ्लैश सेल में किसी भी डिवाइस की यूनिट्स काफी लिमिटेड होती हैं ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको जल्दी चेकआउट करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी