LIVE BLOG

Tech News November 18th Highlights: BSNL के नए प्लान से लेकर Lava A5 के लॉन्च तक सभी बड़ी खबरें

<p>Tech News November 18th Highlights: Realme X2 Pro को भारतीय बाजार में Snapdragon 855 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध होगा</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Mon, 18 Nov 2019 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:19 PM (IST)
Tech News November 18th Highlights: BSNL के नए प्लान से लेकर Lava A5 के लॉन्च तक सभी बड़ी खबरें
Tech News November 18th Highlights: BSNL के नए प्लान से लेकर Lava A5 के लॉन्च तक सभी बड़ी खबरें

Highlights

  • ₹1,399 में लॉन्च हुआ Lava A5, सिंगल चार्ज में मिलेगी 3 दिन की बैटरी लाइफ
  • Samsung Galaxy A51 के संभावित फीचर्स हुए लीक
  • Vodafone ने पेश किए 9 रुपये और 21 रुपये के प्रीपेड प्लान
18/11/2019
5:17:30 pm

Realme X2 Pro के संभावित फीचर्स और कीमत

Realme X2 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 20 नवंबर को आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन 18 नवंबर यानि आज से Blind Sale के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें ग्राहक 1,000 रुपये एडवांस देकर Realme X2 Pro को बुक कर सकते हैं और इसकी शिपिंग 20 नवंबर से शुरू होगी। बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में मिलते-जुलते फीचर्स हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
4:52:24 pm

₹1,399 में लॉन्च हुआ Lava A5

फोन निर्माता कंपनी Lava ने भारतीय मार्केट में फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Lava A5 है। यह एक फीचर फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी USP Super Ultra Tone Technology है। यह तकनीक यूजर की बातचीत को निजी रखने में मदद करती है। फीचर फोन होने की वजह से यह यूजर के लिए पॉकेट फ्रेंडली कीमत में आता है। बड़े-बुजुर्गों समेत ये फोन उन यूजर्स के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो बड़े स्मार्टफोन के साथ एक छोटा फोन भी रखना प्रीफर करते हैं।  

18/11/2019
4:27:25 pm

Samsung Galaxy A80 अब 256GB स्टोरेज वेरिएंट में होगा लॉन्च

Samsung ने इसी साल भारतीय बाजार में Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A80 को लॉन्च किया था, इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। वहीं अब खबर है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के नए स्टोरेज वेरिएंट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे बाजार में लॉन्च कर सकती है। Galaxy A80 के नए मॉडल में 256GB स्टोरेज वेरिएंट दी जा सकती है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
2:37:08 pm

Samsung Galaxy A91 जल्द देगा भारत में दस्तक

पिछले काफी समय से चर्चा है कि Samsung नए स्मार्टफोन Galaxy A91 पर काम कर रही है और इसमें कई खास फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं अब इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है और इससे स्पष्ट होता है कि जल्द ही ये भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। अभी तक फोन के कई फीचर्स से जुड़ी जानकारियां लीक्स के जरिए सामने आ चुकी हैं जिनके अनुसार इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच दी जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
1:30:46 pm

Facebook और Twitter को मिलेगी WT: Social से टक्कर

Wikipedia के को-फाउंडर Jimmy Wales ने नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WT: Social को लॉन्च कर दिया है। जो कि पहले से मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Twitter को टक्कर दे सकती है। खास बात है कि WT: Social का मॉडल व डिजाइन Facebook और Twitter तुलना में बेहद अलग है और यह विश्वसनीयता का भी दावा करती है। नई वेबसाइट की दूसरी खासियत ये है कि इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को वेटलिस्ट में अपना नंबर आने का इंतजार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
1:14:32 pm

Vodafone ने अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ पेश किए ₹9 और ₹21 के प्लान्स

टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea अपने कॉम्पेटीटर्स को टक्कर देन क लिए कई प्लान्स पेश कर रही है। जहां Reliance Jio ने अपने 19 रुपये और 52 रुपये वाले एंट्री-लेवल पैक्स को रीमूव कर दिया है। वहीं, Vodafone ने 9 रुपये और 21 रुपये के अनलिमिटेड शैचे पैक पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी एक 59 रुपये का पैक भी उपलब्ध करा रही हैं जिसके तहत 7 दिनो के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 9 और 21 रुपये के पैक में वॉयस कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट 2 दिन तक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर   

18/11/2019
12:12:42 pm

4000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा Galaxy A51!

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए A सीरीज हैंडसेट पर काम कर रही है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy A51 होगा। यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Galaxy A50 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस फोन को ऑनलाइन सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ ही इस फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं। खबरों के मुताबिक, Galaxy A51 को क्वाड रियर कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी समेत 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

18/11/2019
12:05:48 pm

BSNL ने लॉन्च किया 998 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान

टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए 998 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 7 महीनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के तहत यूजर्स 2GB डेली डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि ये एक STV प्लान है और इसमें यूजर्स को फ्री डाटा का लाभ​ मिलेगा लेकिन फ्री एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। BSNL द्वारा लॉन्च किया गया 998 रुपये वाला ये प्रीपेड प्लान देशभर में उपलब्ध होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
11:26:50 am

Airtel डिजिटल टीवी के इन यूजर्स को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस

DTH इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन काफी बढ़ चुका है। ऑपरेटर्स अपने सब्सक्राइबर्स को लुभाने और नए यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने यूजर्स को 30 दिन के लिए फ्री सर्विस उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वो जल्द ही इंस्टॉलेशन चार्ज भी खत्म करने जा रही है। इंस्टॉलेशन चार्ज को खत्म कर यूजर्स को केवल रिप्रेजेंटेटिव चार्ज पे करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर  

18/11/2019
11:08:31 am

TikTok को इस साल 1.5 बिलियन बार किया गया डाउनलोड

शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok कुछ समय से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में इसे 1.5 बिलियन डाउनलोड किया गया है। सबसे खास बात है कि TikTok को डाउनलोड करने वाले देशों की लिस्ट में भारत पहले नंबर है। इस ऐप को App Store और Google Play के जरिए 1.5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/11/2019
9:56:31 am

अब Jio यूजर्स लैंडलाइन पर आने वाली कॉल्स का स्मार्टफोन से दे पाएंगे जवाब

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio सिर्फ प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ही नहीं बल्कि कई अन्य सर्विसेज भी उपलब्ध करा रही है। कंपनी अपनी सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए कई नई सर्विसेज भी पेश कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी एक नई लैंडलाइन सर्विस पेश की है जिसे JioFiber के साथ पेश किया गया था। नए अपडेट के तहत यूजर्स को JioCall ऐप के जरिए यूजर्स लैंडलाइन के कॉल को स्मार्टफोन से उठा पाएंगे। इसके अलावा लैंडलाइन नंबर के जरिए वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर 

18/11/2019
9:04:42 am

Realme X2 Pro की Blind Sale आज से होगी शुरू

Realme X2 Pro भारतीय मार्केट में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले यह फोन चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन के साथ Realme 5s भी लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च होने से पहले Realme X2 Pro को आज से Blind Sale के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ग्राहकों को 1000 रुपये एडवांस भी देने होंगे। ऐसा कर यूजर्स Realme X2 Pro को बुक कर पाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी