LIVE BLOG

Tech News December 16th Highlights: अगले साल 6 iPhones होंगे लॉन्च

<p>Tech News December 16th Highlights: Apple अगले साल 6 नए iPhones लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने इन नए iPhones के तीन 4G और तीन 5G मॉडल्स लॉन्च करने वाली है।</p>

Renu YadavPublish:Mon, 16 Dec 2019 10:11 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:59 PM (IST)
Tech News December 16th Highlights: अगले साल 6 iPhones होंगे लॉन्च
Tech News December 16th Highlights: अगले साल 6 iPhones होंगे लॉन्च

Highlights

  • OPPO A91 और OPPO A8 की पोस्टर आई सामने
  • Realme X2 और Realme Buds Air कल भारत में होंगे लॉन्च
  • Samsiung Galaxy A50s और Galaxy A70s की कीमत हुई कम
16/12/2019
5:04:44 pm

Apple अगले साल 6 नए iPhones लॉन्च कर सकता है

 iPhone बनाने वाली कंपनी Apple अगले साल यानि की 2020 में अपने पहले 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 12 सीरीज को 6 मॉडल्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 5G, iPhone 12 Pro 5G, iPhone 12 Pro Max 5G यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है। इन नए सीरीज को अब तक लॉन्च हुए सभी iPhones से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

16/12/2019
4:40:55 pm

Redmi K30 5G का 12GB रैैम वेरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च

Xiaomi ने पिछले दिनों चीनी मार्केट में Redmi K30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम दी गई है। वहीं अब सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन का 12GB रैम वेरिएंट बाजार में उतारने वाली है। 5G सपोर्ट के साथ आने वाले Redmi K30 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा, पंच होल डिस्प्ले और 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

16/12/2019
4:04:15 pm

Motorola Razr: भारत में लॉन्च से जुड़ा टीजर हुआ जारी

इस साल नवंबर में यूएस मार्केट में Motorola का पहला फोल्डेबल फोन Motorola Razr लॉन्च किया गया था, जिसमें दो स्क्रीन दी गई हैं। यूएस में लॉन्च होने के बाद भारतीय यूजर्स के लिए इस फोल्डेबल फोन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। वहीं अब कंपनी ने ट्वीटर के जरिए एक टीजर जारी करते हुए जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। 

16/12/2019
2:44:03 pm

Xiaomi Mi Band 3i ओपन में हुआ उपलब्ध

पिछले महीने लॉन्च किया गया Xiaomi का फिटनेस डिवाइस Mi Band 3i आज यानि 16 दिसंबर से भारतीय बाजार में पहली बार ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फिटनेस बैंड में इस्तेमाल की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 20 दिनों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। भारत में Mi Band 3i की कीमत 1,299 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

16/12/2019
2:15:37 pm

WhatsApp के लिए नया अपडेट हुआ रोल आउट

WhatsApp लगातार ऐप में यूजर्स की सहूलियत के लिए नए फीचर्स अपडेट करता रहता है।हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के बीटा वर्जन के लिए नया अपडेट 2.19.365 रोल आउट कर दिया गया है। इस नए अपडेट के साथ ऐप के कई बग्स को फिक्स किए गए हैं। साथ ही साथ ऐप में नया इमोजी फीचर भी जोड़ा गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए डार्क मोड फीचर मेें भी अपडेट मिलेगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

16/12/2019
12:59:26 pm

Reliance Jio यूजर्स कर सकेंगे बिना नेटवर्क के कॉलिंग

हाल ही में टेलिकॉम कंपनी Airtel ने दिल्ली सर्किल में VoWiFi सर्विस को लॉन्च किया था। वहीं अब खबर है कि Reliance Jio ने भी अपने सब्स​क्राइबर्स को ​बिना नेटवर्क के कॉलिंग की सुविधा देने की तैयारी कर ली है। जल्द ही कंपनी VoWiFi सर्विस को लॉन्च करने वाली है और इसके लिए महाराष्ट्र में टेस्टिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लि​क करें।

16/12/2019
12:29:01 pm

Realme X2 और Realme Air Buds कल होंगे लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने अगले स्मार्टफोन Realme X2 को कल यानि की 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी अपने पहले वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air को भारत में लॉन्च करेगी। इन दोनों डिवाइसेज के कई फीचर्स पहले से ही कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से रिवील किए हैं। Realme X2 को Realme XT के अपग्रेेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

16/12/2019
11:58:15 am

Vivo V17 की प्री-बुकिंग पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

Vivo V17 भारत में 17 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई ​थी। यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं साथ ही आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 22,990 रुपये है। इसमें खास फीचर्स के तौर पर 8जीबी रैम और 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लि​क करें।

16/12/2019
10:38:05 am

Samsung Galaxy A50s, Galaxy A70s भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध

Samsung ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A50s और Galaxy A70s को लॉन्च किया था। वहीं अब यह दोनों स्मार्टफोन अब डिस्काउंट ऑफर में उपलब्ध हो रहे है। इन स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका ऑफर का  लाभ 13 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

16/12/2019
10:22:15 am

OPPO A91 और A8 का पोस्टर हुआ लीक

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपने A सीरीज के अगले दो स्मार्टफोन्स जल्द लॉन्च कर सकता है। इस साल लॉन्च हुए OPPO A9 2020 के अगले वेरिएंट OPPO A91 और OPPO A8 के पोस्टर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। पोस्टर्स में इन दोनों स्मार्टफोन्स के मुख्य फीचर्स रिवील हुए हैं। OPPO इस महीने के आखिर में अपने Reno 3 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के साथ इन दोनों स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

chat bot
आपका साथी