LIVE BLOG

Tech News December 12th Highlights: Galaxy A51 और Galaxy A71 कई खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

<p>Tech News December 12th Highlights: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने वियतनाम मार्केट में Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च कर दिया गया है</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Thu, 12 Dec 2019 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 05:37 PM (IST)
Tech News December 12th Highlights: Galaxy A51 और Galaxy A71 कई खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
Tech News December 12th Highlights: Galaxy A51 और Galaxy A71 कई खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

Highlights

  • YouTube ने बढ़ाई एंटी-हैरेसमेंट पॉलिसी
  • Galaxy A51 और Galaxy A71 कई खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
  • Asus Max Pro M1, Max M2 और Max M1 की कीमत में हुई ₹1,000 की कटौती
12/12/2019
4:39:36 pm

Galaxy A51 और Galaxy A71 कई खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने वियतनाम मार्केट में Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी की अगली Galaxy A 2020 सीरीज का हिस्सा हैं। Galaxy A51 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मैक्रो कैमरा क्लोज-अप के साथ आएगा। ये दोनों स्मार्टफोन्स क्वाड-कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरीज के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर   

12/12/2019
2:24:21 pm

Samsung Carnival sale में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Samsung Carnival sale का आयोजन किया है। 12 दिसंबर से शुरू हुई ये 14 दिसंबर तक चलेगी और इसमें Galaxy सीरीज के कई स्मार्टफोन को डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस सेल में आप Galaxy A50 से लेकर Galaxy Note 10 और Galaxy S10 सीरीज को उनकी मौजूदा कीमत से बेहद कम में खरीद सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

12/12/2019
1:06:09 pm

Facebook से पहले Twitter पर आया यह खास फीचर

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर इस वर्ष कई बदलाव किए गए हैं। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इस वर्ष का अंतिम बदलाव अपने प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया है। जहां एक तरफ Facebook पर इमेज क्वालिटी कंप्रेशन एक मुद्दा रहा है। लेकिन Twitter इसे अपने प्लेटफॉर्म पर अब उपलब्ध कराने लगी है। Twitter यूजर्स बिना कंप्रेस किए फुल रेजोल्यूशन JPEG इमेज को अपलोड कर सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

12/12/2019
12:29:36 pm

Xiaomi कर रहा है फोल्डेबल फोन पर काम

Samsung Fold और Motorola RAZR के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi बाजार में अपना फोल्डेबल फोन उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट फाइल किया है और सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi फोल्डेबल फोन का डिजाइन Motorola RAZR से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा। यह फोल्डेबल फोन Clamshell डिजाइन के साथ दस्तक देगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12/12/2019
11:55:48 am

iPhone और Instagram यूजर्स पर हैकर्स की पैनी नजर: रिसर्च

स्मार्टफोन्स हमारे जीवन का एक अहम अहम हिस्सा है। कॉलिंग से मैसेजिंग और इमेल से लेकर वीडियोज रिकॉर्ड करने तक फोन के जरिए कई काम किए जा सकते हैं। आज हम सभी स्मार्टफोन्स और ऐप्स पर काफी निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में हैकर्स के लिए हमारी जानकारी हासिल करना भी बेहद आसान हो गया है। एक नई रिसर्च के मुताबिक, हैकर्स के दो फेवरेट टारगेट्स बताए गए हैं जिनमें से एक iPhone और दूसरा Instagram है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

12/12/2019
11:04:29 am

Mi Super Sale के आखिरी दिन इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

 Xiaomi की Mi Super Sale का आज यानि 12 दिसंबर को आखिरी दिन है। 6 दिसंबर को शुरू की गई इस सेल में यूजर्स Redmi K20 Pro के अलावा लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro समेत कई स्मार्टफोन को शानदार ऑफर्स व डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

12/12/2019
10:28:36 am

Vivo U20 को एक बार फिर सेल में खरीदने का मौका

Vivo U10 के अपग्रेडेड वेरिएंट Vivo U20 को भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन को यूजर्स फ्लैश सेल में खरीद पाते हैं जिसे कंपनी थोड़े-थोड़े अंतराल पर आयोजित कर रही है। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Vivo U20 की अगली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

12/12/2019
9:40:38 am

Asus Max Pro M1, Max M2 और Max M1 की कीमत में हुई ₹1,000 की कटौती

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने तीन हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती कर दी है। Asus Max Pro M1 के सभी वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, Asus Max M2 में 500 रुपये और Asus Max M1 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कई गई है। अब इन स्मार्टफोन्स को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इन्हें नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी