LIVE BLOG

Tech News December 11th Highlights: Netflix के लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर मिलेगा डिस्काउंट

<p>Tech News December 11th Highlights: Netflix ने अपने लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स को भारत में टेस्ट कर रही है। यह टेस्टिंग सबसे पहले भारत में ही की जा रही है। खबरों के मुताबिक, Netflix ने वार्षिक, छमाही और तिमाही प्लान्स की टेस्टिंग की है। इन्हें 50 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ पेश किया जा सकता है</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Wed, 11 Dec 2019 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:31 PM (IST)
Tech News December 11th Highlights: Netflix के लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर मिलेगा डिस्काउंट
Tech News December 11th Highlights: Netflix के लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Highlights

  • Gmail में अटैचमेंट फाइल को डाउनलोड किए बिना कर सकेंगे फॉरवर्ड
  • हर महीने कबाड़ में फेंकने पड़ते हैं हजारों iPhones
  • Fake Website पर जाते ही Google देगा यूजर को करेगा Alert
11/12/2019
3:52:08 pm

Netflix के लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Netflix ने अपने लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स को भारत में टेस्ट कर रही है। यह टेस्टिंग सबसे पहले भारत में ही की जा रही है। खबरों के मुताबिक, Netflix ने वार्षिक, छमाही और तिमाही प्लान्स की टेस्टिंग की है। इन्हें 50 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि अगर यूजर Netflix के लॉन्ग-टर्म प्लान्स लेते हैं तो वो मोबाइल, बेसिक, स्टैंड्रड या प्रीमियम प्लान्स को डिस्काउंट पर ले पाएंगे। यह टेस्टिंग फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही आयोजित की गई थी।  

11/12/2019
1:31:47 pm

PUBG Mobile 0.16.0 अपडेट: Death Race मोड से लेकर नए मैप्स तक मिलेंगे ये नए फीचर्स

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile ने अपने अपकमिंग 0.16.0 अपडेट के लिए पैच नोट जारी कर दिया है। यह नय अपडेट आज से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें डेथ रेस मोड यानी RageGear समेत नए स्नो मोड को पेश किया जाएगा। इस अपडेट का साइज 0.67 जीबी है। इसे एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस अपडेट के साथ यूजर्स को 50 सिल्वर कॉइन्स, 2888 बीपी और 3-दिन की विंटर ड्रेस रिवॉर्ड के तौर पर दी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

11/12/2019
12:55:00 pm

Gmail ने शुरू की अपनी सर्विस, मेल करना होगा और भी आसान

Gmail यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसके बाद यूजर्स को मेल करना और भी आसान हो जाएगा। अब Gmail यूजर्स अटैचमेंट फाइल को डाउनलोड किए बिना ही उसे फॉरर्वड कर सकते हैं, जबकि पहले इसके लिए अटैचमेंट फाइल का डाउनलोड करने के बाद फिर से अटैच करना पड़ता था।

11/12/2019
11:35:04 am

Jio ने रीमूव किया ₹49 का JioPhone प्लान

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 6 दिसंबर से बदलाव कर दिया था। लेकिन कंपनी ने JioPhone प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, अब JioPhone रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो से कंपनी ने सबसे किफायती 49 रुपये का प्लान रिमूव कर दिया है। अब नए प्लान्स 75 रुपये से शुरू होते हैं। JioPhone के लिए 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के ऑल इन वन प्लान्स उपलब्ध कराए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

11/12/2019
11:05:11 am

Macbook Pro 16 इंच भारतीय बाजार में हुआ उपलब्ध

Apple MacBook Pro 16 इंच भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस डिवाइस को यूजर्स भारत में कंपनी के आधिकारिक रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। डिवाइस के साथ कई आकर्षक ऑफर्स की सुविधा दी जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

11/12/2019
10:40:34 am

इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp सपोर्ट होगा बंद

WhatsApp ने वर्ष 2016 में Blackberry और Nokia फोन्स में अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया था। वहीं, वर्ष 2017 में कुछ चुनिंदा एंड्रॉइड, विंडोज और आईफोन्स पर भी कंपनी ने सर्विस देना बंद कर दिया था। यह डिवाइसेज वो थीं जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती थीं। अब जब 2019 भी लगभग खत्म होने को है तो कंपनी ने कुछ Windows OS, iPhones और एंड्रॉइड फोन्स पर भी WhatsApp सपोर्ट देने से मना कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

11/12/2019
10:04:32 am

Samsung Galaxy M40 को कम कीमत में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन को यूजर्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर इसकी मौजूदा कीमत से कम में खरीद सकते हैं। Amazon पर यह फोन 17,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन के साथ कई ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है। Galaxy M40 में 32 मेगापिक्सल के प्राइरमी के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

11/12/2019
9:16:55 am

Fake Website पर जाते ही Google देगा यूजर को करेगा Alert

टेक दिग्गज कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने यूजर्स को चेतावनी दी है। सुंदर पिचाई ने कहा है कि अगर वो किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो उनके पासवर्ड चोरी होने का खतरा बना रहता है। इन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा है कि Google Chrome के लिए एक प्रोटेक्शन फीचर जारी किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर के तहत अगर यूजर किसी मालवेयर से प्रभावित वेबसाइट पर जाते हैं तो उन्हें ब्राउजर की तरफ से रियल-टाइम अलर्ट दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर 

11/12/2019
8:32:39 am

ASUS ROG Phone 2 का 12GB वेरिएंट आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

ASUS ने इस साल सितम्बर में भारतीय बाजार में अपना गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 2 को 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने 12GB + 512GB वेरिएंट को भी बाजार में उतारा था लेकिन उसकी उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी। वहीं अब ASUS ROG Phone 2 का 12GB स्टोरेज वेरिएंट आज से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 59,999 रुपये है और इसके साथ यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी