LIVE BLOG

Tech News 8th July Highlights: भारत में OnePlus Nord की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से होगी शुरू

<p>Tech News 8th July Highlights: OnePlus Nord को भारतीय बाजार में 15 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध होगा</p> <p></p>

Renu YadavPublish:Wed, 08 Jul 2020 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:50 PM (IST)
Tech News 8th July Highlights: भारत में OnePlus Nord की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से होगी शुरू
Tech News 8th July Highlights: भारत में OnePlus Nord की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से होगी शुरू

Highlights

  • Moto G 5G Plus दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ लॉन्च
  • Aarogya Setu App में आया नया फीचर
  • भारत में OnePlus Nord की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से होगी शुरू
08/07/2020
11:42:32 am

भारत में OnePlus Nord की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से होगी शुरू

 OnePlus Nord की लॉन्च डेट के बाद इसकी प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 21 जुलाई को लॉन्च होगा और 15 जुलाई से इसे प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स Amazon पर जाकर केवल 499 रुपये में इस स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। 

08/07/2020
11:26:02 am

देसी TikTok ऐप Mitron के हुए 2.5 करोड़ डाउनलोड

Tiktok को टक्कर देने के लिए Mitron ऐप ने हाल ही में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। लेकिन Mitron ऐप की एंट्री और Tiktok ऐप बैन के बीच चीन के बीच जारी सीमा विवाद में चलते भारत में Mitron ऐप को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। यही वजह है कि देशी Tiktok ऐप Mitron को अब तक Google Play Store पर 2.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हासिल हो चुके हैं। 

08/07/2020
8:52:38 am

Infinix Hot 9 Pro आज सेल के लिए होगा उपलब्ध

Infinix Hot 9 Pro को आज यूजर्स कई शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसमें खास फीचर्स के तौर पंच होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

08/07/2020
7:58:35 am

Redmi Note 9 Pro Max को खरीदने का मौका

 Redmi Note 9 Pro Max आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Amazon के जरिए इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। पूरी खबर डिटेल से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

08/07/2020
7:47:39 am

Aarogya Setu App में आया नया फीचर

Aarogya Setu App को मिले लेटेस्ट अपडेट में एक नया फीचर ऐड किया गया है। अब यूजर्स ऐप से अपना अकाउंट डिलीट करने के साथ डाटा को भी डिलीट कर सकते हैं। जबकि पहले यह फीचर उपलब्ध नहीं था। बता दें कि डाटा डिलीट होने के बाद वह सरकारी रिकॉर्ड में उपलब्ध रहेगा। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

08/07/2020
7:37:21 am

Moto G 5G Plus दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ लॉन्च

Moto G 5G Plus को लेकर आ रही खबरों के बाद अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया। Moto G 5G Plus में ड्यूल ​सेल्फी कैमरे की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 5G सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पावरफुल बैटरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी