LIVE BLOG

Tech News 28th February Highlights: Nokia XpressMusic फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च

<p>Tech News 28th February Highlights: Nokia की फैन फॉलोइंग कितनी है ये हो हम सभी जानते हैं। अगर कंपनी अपना कोई फीचर फोन भी नए अवतार में पेश करती है तो भी यूजर्स उसे बेहद पसंद करते हैं। इसी के चलते कंपनी अपने एक और लोकप्रिय फीचर फोन XpressMusic को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Fri, 28 Feb 2020 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 04:32 PM (IST)
Tech News 28th February Highlights: Nokia XpressMusic फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
Tech News 28th February Highlights: Nokia XpressMusic फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च

Highlights

  • Mi Super Sale में 7,000 रुपये से कम में मिल रहा Redmi 8A Dual
  • Nokia XpressMusic फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
  • Coronavirus के चलते Facebook F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस हुई कैंसिल
28/02/2020
4:23:09 pm

Nokia XpressMusic फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च

Nokia की फैन फॉलोइंग कितनी है ये हो हम सभी जानते हैं। अगर कंपनी अपना कोई फीचर फोन भी नए अवतार में पेश करती है तो भी यूजर्स उसे बेहद पसंद करते हैं। इसी के चलते कंपनी अपने एक और लोकप्रिय फीचर फोन XpressMusic को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को हाल ही में TENAA लिस्टिंग पर देखा गया है। यहां पर इसका मॉडल नंबर TA-1212 है। यह फोन एक एक्सप्रेस म्यूजिक फीचर फोन होगा। इस बात से संबंधित जानकारी भी यहां दी गई है। इस फोन को लॉन्च होने से एक बार फिर यूजर्स में Nokia का क्रेज बढ़ता दिख सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

28/02/2020
2:09:56 pm

Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Galaxy S10 Lite हैंडसेट का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन का केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही भारत में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब से यूजर्स इस दो वेरिएंट में ही खरीद पाएंगे। स्टोरेज वेरिएंट के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

28/02/2020
12:56:29 pm

5000mAh बैटरी और क्वाड रियर कैमरा से लैस Vivo Z6 5G हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने एक नया 5G हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Vivo Z6 5G है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा जैसा कि कंपनी ने पहले जानकारी दी थी यह फोन लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आता है। यह कंडक्टिव कॉपर और थर्मल जेल को कम्बाइन कर इस्तेमाल करता है। यह तकनीक गेमिंग जैसे टास्क्स के दौरान फोन का तापमान मैनेज करने में मदद करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर 

28/02/2020
12:42:39 pm

WhatsApp डार्क मोड फीचर को मिला एक और कलर ऑप्शन

इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर एक नया अपडेट दिया गया है। इसके तहत डार्क मोड के लिए सॉलिड कलर का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। इस विकल्प का इस्तेमाल ऐप के लाइट बैकग्राउंड को बदलने के लिए किया जाएगा। यह 2.20.60 बीटा वर्जन है। अगर आप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम यूजर हैं तो आप भी इस अपडेट को इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐप को बीटा वर्जन में ही 6 सॉलिड कलर उपलब्ध कराए गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

28/02/2020
10:58:35 am

HTC Wildfire R70 भारत में लॉन्च

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारतीय मार्केट में एक मिड-रेंज हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire R70 को दो कलर वेरिएंट यानी ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे जल्द ही सेल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत की जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है। इस फोन को HTC Wildfire X स्मार्टफोन का सक्सेसर कहा जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

28/02/2020
10:29:48 am

Samsung Galaxy S20 सीरीज पर मिलेगा 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त बोनस

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने गुरुवार को अपनी Galaxy S20 सीरीज के लिए अतिरिक्त बोनस ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत कंपनी घोषणा की है। इस ऑफर के तहत कंपनी कंपनी Galaxy S20 सीरीज के साथ अतिरिक्त 5,000 रुपये तक का बोनस उपलब्ध करा रही है। यह ऑफर तब मिलेगा जब आप अपने किसी पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस सीरीज का स्मार्टफोन खरीदेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर 

28/02/2020
9:34:40 am

Coronavirus Outbreak: MWC के बाद अब Facebook F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook अपनी एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि Coronavirus की वजह से इस सम्मेलन को रद्द कर देगा। आपको बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस 5 और 6 मई को सैन जोस, कैलिर्फोनिया में होनी है जिसमें पूरे विश्व से करीब 5000 लोग शिरकत करेंगे। इससे पहले इस समस्या के चलते MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को भी रद्द कर दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

28/02/2020
9:01:26 am

Facebook और Instagram को पछाड़ TikTok बनी नंबर वन

सबसे लोकप्रिय ऐप्स की बात करें तो इस लिस्ट में Facebook, Instagram और WhatsApp का नाम रहता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। दरअसल, Apple App Store और Google Play Store की डाउनलोड संख्या पर गौर किया जाए तो इस समय TikTok ने सभी ऐप्स को मात दे दी है। यह ऐप यूजर्स द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, TikTok जनवरी 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी