LIVE BLOG

Tech News 27th January Highlights: Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग

<p>Tech News 27th January Highlights: टेलिकॉम मार्केट में Airtel, Vodafone, BSNL, Jio जैसी कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराए हैं जो यूजर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हुए हैं। इसी क्रम में टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने प्राइस वॉर में बने रहने के लिए 269 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है</p>

Shilpa SrivastavaPublish:Mon, 27 Jan 2020 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:30 PM (IST)
Tech News 27th January Highlights: Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
Tech News 27th January Highlights: Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग

Highlights

  • Amazon Grand Gaming Days सेल हुई शुरू,प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  • बजट रेंज में उपलब्ध Redmi 8A को जल्द मिलेगा Redmi 8A अपडेट
  • Samsung Galaxy M21 के कई फीचर्स हुए लीक
27/01/2020
3:55:12 pm

Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग.

टेलिकॉम मार्केट में Airtel, Vodafone, BSNL, Jio जैसी कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराए हैं जो यूजर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हुए हैं। इसी क्रम में टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने प्राइस वॉर में बने रहने के लिए 269 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में एक महीने से ज्यादा की वैधता, डाटा, फ्री कॉलिंग समेत कई अतिरिक्त बेनिफिट दिए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

27/01/2020
1:52:47 pm

Samsung Galaxy M21 के कई फीचर्स हुए लीक

भारतीय बाजार में जल्द ही Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च होने वाले हैं। इसी बीच खबर है कि कंपनी M सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन Galaxy M21  पर काम कर रही है जो कि गीकबैंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को Exynos 9611 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के ​लिए यहां क्लिक करें।

27/01/2020
1:30:49 pm

Microsoft की इस गलती से 25 करोड़ Microsoft यूजर्स का डाटा हुआ लीक

Microsoft यूजर्स के डाटा के प्रति लापरवाह होती नजर आ रही है। कंपनी की एक लापरवाही के चलते करीब 25 करोड़ यूजर्स के डाटा पर खतरा मंडरा रहा है। कंपनी ने इस बात को लेकर कहा है कि उसने अपनी गलती को सुधार लिया है। साथ ही अब यूजर्स का डाटा भी सुरक्षित है। इस बात की जानकारी सिक्योरिटी रिसर्च टीम बॉब डियाचेंको ने सबसे पहले दी थी।  अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

27/01/2020
12:35:23 pm

सामने आई POCO X2 की लॉन्च डेट

Xiaomi का सब-ब्रांड POCO अब कंपनी से अलग होकर इंडीपेंडेंट तरीके से काम करेगा। POCO ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है​ कि भारतीय बाजार में POCO का पहला स्मार्टफोन POCO X2 होगा। यह फोन भारत में 4 फरवरी को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

27/01/2020
11:09:09 am

Mi Super Sale में कई स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर में उपलब्ध

भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ने एक बार फिर से Mi Super Sale का आयोजन किया है। ये सेल 27 ​जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी और इसमें कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन की भी सुविधा उपलब्ध हैै। इस सेल में आप Redmi Note 7 Pro से लेकर Redmi 8A को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

27/01/2020
9:33:24 am

MWC 2020 के बाद Realme X50 Pro भारत में देगा दस्तक!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही दिन पहले चीनी मार्केट में X50 लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में इस फोन को लॉन्च की बात करें तो यूट्यूब पर #AskMadhav के एक एपिसोड में कंपनी के CEO माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी जल्द ही Realme X50 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। उन्होंने यह बताया है कि Realme X50 5G को भारत में नहीं उताया जाएगा लेकिन कंपनी कुछ न कुछ बेहतर जरूर करेगी।  

27/01/2020
9:11:05 am

गेम लवर्स के लिए शुरू हुए Grand Gaming Days

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Grand Gaming Days सेल का आयोजन किया गया है। यह सेल 27 जनवरी यानी आज से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान गेमिंग डिवाइसेज पर 50 फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। साथ ही No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा Axis बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाए रहा है। अगर आप भी गेमिंग डिवाइसेज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां आपको कई अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

27/01/2020
8:50:32 am

बजट रेंज में उपलब्ध Redmi 8A को जल्द मिलेगा एंड्रॉइड 10 अपडेट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Redmi 8 और Redmi 8A को हाल ही में जनवरी सिक्योरिटी अपडेट दिए गए हैं लेकिन इसे एंड्रॉइड 10 OS अपडेट नहीं दिया गया। Redmi 8A को मिला यह अपडेट एंड्रॉइड 9 पर आधारित है। अब इस फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ GeekBench पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से यह पता चला है कि फोन को जल्द ही एंड्रॉइड 10 अपडेट मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी