LIVE BLOG

Tech News 26th May Live Updates: Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन 64MP क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

<p>Tech News 26th May Live Updates: Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 60x जूम सपोर्ट दिया गया है जो कि फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा</p> <p></p>

Renu YadavPublish:Tue, 26 May 2020 08:06 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:36 PM (IST)
Tech News 26th May Live Updates: Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन 64MP क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
Tech News 26th May Live Updates: Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन 64MP क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Highlights

  • Realme X3 SuperZoom को लॉन्च इवेंट ऐसे देखें लाइव
  • Motorola Edge+ सेल के लिए हुआ उपलब्ध
  • Redmi Note 9 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका
26/05/2020
4:36:46 pm

Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन 64MP क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

काफी समय से आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए Realme ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme X3 SuperZoom को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 60x जूम सपोर्ट के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यह फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। फिलहाल इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद है कि भारतीय यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

26/05/2020
3:14:35 pm

Redmi 10X सीरीज क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ हुई लॉन्च

लंबे इंतजार के बाद Redmi 10X Pro और Redmi 10X को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इनमें कैमरा फीचर्स के अलावा अन्य सभी फीचर्स लगभग एक समान हैं। यह स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 820 चिपसेट से लैस हैं और इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है। 

26/05/2020
2:27:42 pm

Redmi K30i 5G मिड बजट रेंज में लॉन्च

Xiaomi की सब ब्रांड Redmi ने K30 5G का डाउनग्रेडेड वर्जन K30i 5G को लॉन्च कर दिया है। इसे 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन का लुक और डिजाइन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K30 5G की तरह ही दिया गया है। फोन के फ्रंट में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले फीचर दिया गया है। जबकि, बैक में क्वाड रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

 

26/05/2020
2:02:45 pm

Redmi Earbuds S भारत में लॉन्च

Xiaomi की सब ब्रांड Redmi ने भारत में अपना पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Redmi Earbuds S को भारत में लॉन्च कर दिया है। 12 घंटे की बैटरी बैक अप को सपोर्ट करता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को कंपनी पिछले दिनों से ही टीज कर रही थी। कंपनी ने Mi ब्रांड के तहत अपने Mi TrueWirless Earbuds 2 को पिछले दिनों ही लॉन्च किया है। इस ईयरबड को भारत में कंपनी के चीन में लॉन्च हुए Airbuds S को रीब्रांड करके लॉन्च किया गया है।

 

26/05/2020
1:38:06 pm

iQOO 3 Transformers Limited Edition ने दी बाजार में दस्तक

काफी समय से चर्चा है कि iQOO जल्द ही बाजार में iQOO 3 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने वाली है। वहीं अब कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आखिरकार iQOO 3 Transformers Limited Edition को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है। 

26/05/2020
12:14:58 pm

Vivo Y70s ने 48MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दी बाजार में दस्तक

Vivo Y70s को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया यह कंपनी का एक अर्फोडेबल स्मार्टफोन कहा जा सकता है। लॉन्च के साथ ही इस सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

26/05/2020
11:56:15 am

BSNL ने लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। साथ ही, कंपनी ने अपने 118 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज भी किया है। हालांकि, BSNL का ये प्रीपेड प्लान केवल तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध है। अन्य टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स इस प्रीपेड प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे। पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने अपने वर्क फ्रॉम होम प्लान के ऑफर को 21 जून तक एक्सडेंट कर दिया है।

 

26/05/2020
10:54:19 am

Realme Buds Q वायरलेस ईयरबड्स हुआ लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कल भारतीय बाजार में अपने पिछले साल लॉन्च हुए Buds Air के डाउनग्रेडेड वर्जन Buds Air Neo लॉन्च किया है। अब कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में एक नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Buds Q को लॉन्च किया है। चीनी बाजार में इस वायरलेस ईयरबड्स को तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, यैलो और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। इस वायरलेस ईयरबड्स की खास बात यह है कि इससे 20 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक-अप मिलता है।

 

26/05/2020
9:28:05 am

Redmi Note 9 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका

Redmi Note 9 Pro आज एक बार से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसे Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर पेश किया गया है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 

26/05/2020
8:59:48 am

Motorola Edge+ सेल के लिए हुआ उपलब्ध

पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया Motorola का नया स्मार्टफोन Motorola Edge+ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन में खास फीचर्स के तौर पर 12GB रैम 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

26/05/2020
8:10:15 am

Realme X3 SuperZoom को लॉन्च इवेंट ऐसे देखें लाइव

भारत में हाल ही में स्मार्ट टीवी और स्मार्टवॉच लॉन्च करने के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आज चीनी मार्केट में Realme X3 SuperZoom को लॉन्च करने वाली है।इस स्मार्टफोन में 60x जूम सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे खास फीचर्स मिलने वाले है। जो​ कि यूजर्स के फोटोग्राफी और व्यूइंग एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। फोन का लॉन्च इवेंट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए आयोजित होगाा और घर बैठ कर देखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी