LIVE BLOG

Tech News 25th May Highlights: Realme ने अपने कई प्रोडक्टस किए लॉन्च

<p>Tech News 25th May Highlights: Realme ने अपने पहले स्मार्टवॉच के साथ-साथ पहले स्मार्ट टीवी, BudsAir Neo और PowerBank 2 को लॉन्च किया है। इन डिवाइसेज के अलावा कंपनी ने अपने 100W के Soundbar को भी टीज किया है।</p>

Harshit HarshPublish:Mon, 25 May 2020 06:58 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:50 PM (IST)
Tech News 25th May Highlights: Realme ने अपने कई प्रोडक्टस किए लॉन्च
Tech News 25th May Highlights: Realme ने अपने कई प्रोडक्टस किए लॉन्च

Highlights

  • Realme Smart TV आज भारत में होगा लॉन्च
  • Realme स्मार्ट वॉच भी भारत में आज होगा लॉन्च
  • Zoom ऐप को भारत में बैन करने की तैयारी
25/05/2020
1:39:57 pm

Realme ने अपने कई प्रोडक्टस किए लॉन्च

Realme ने अपने पहले स्मार्टवॉच के साथ-साथ पहले स्मार्ट टीवी, BudsAir Neo और PowerBank 2 को लॉन्च किया है। इन डिवाइसेज के अलावा कंपनी ने अपने 100W के Soundbar को भी टीज किया है। Realme BudsAir Neo को 2,999 रुपये की कीमत में जबकि Realme PowerBank को 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन दोनों डिवाइसेज को आज दिन के 3 बजे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme Watch को 3,999 रुपये की कीमत में जबकि Realme TV को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

25/05/2020
11:53:00 am

Aarogya Setu ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में हुआ बदलाव

Aarogya Setu कोरोनावायरस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव हुआ है। यूजर्स को इस ऐप के इस्तेमाल के लिए नए प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। आपको बता दें कि पिछले महीने 2 अप्रैल को इस ऐप को केन्द्र सरकार ने लॉन्च किया था। इस ऐप को अब तक करीब 11 करोड़ लोग भारत में इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने यात्रा करने वाले लोगों के साथ-साथ सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए इस ऐप को अनिवार्य कर दिया है।

25/05/2020
9:13:43 am

Realme X3 SuperZoom के लॉन्च से पहले कैमरा सैम्पल्स आए सामने

Realme X3 SuperZoom को कल यानि 26 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले सप्ताह इसके लॉन्च डेट को टीज किया है। इस स्मार्टफोन के कैमरा सैम्पल को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन 60X डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स भी पिछले दिनों लीक हुआ था, जिसमें फोन के सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। इसे मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

25/05/2020
8:13:10 am

OnePlus Buds को अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च

OnePlus अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के बारे में पिछले दिनों भी जानकारी सामने आई थी। कंपनी इस वायरलेस ईयरबड्स को OnePlus Z मिड रेंज के स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। ये कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स होगा।

25/05/2020
7:00:05 am

Realme TV और Watch आज भारत में होंगे लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने दो स्मार्ट प्रोडक्ट्स Realme TV और Smart Watch भारत में लॉन्च करने वाला है। साथ ही, Realme X3 SuperZoom के बारे में भी घोषणा की जा सकती है। यही नहीं कंपनी अपने पिछले साल लॉन्च हुए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air के अगले वेरिएंट Buds Air Neo को भी आज लॉन्च करने जा रही है। इन सभी डिवाइसेज को कंपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च करेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी