LIVE BLOG

Tech News 17th February Highlights: Itel Vision 1 स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक

<p>Tech News 17th February Highlights: Itel Vision 1 भारतीय बाजार में बजट सेंट्रिंक स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 4,000एमएएच की बैटरी के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं</p>

Renu YadavPublish:Mon, 17 Feb 2020 09:46 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:39 PM (IST)
Tech News 17th February Highlights: Itel Vision 1 स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक
Tech News 17th February Highlights: Itel Vision 1 स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक

Highlights

  • यूजर्स ने की Twitter डाउन होने की शिकायत
  • Mobiles Bonanza Sale में कई स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
  • Itel Vision 1 स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक
17/02/2020
5:59:32 pm

Itel Vision 1 स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक

Itel Vision 1 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया ​गया है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बजट सेंट्रिक सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा मिलेगी। फोन की कीमत 5,499 रुपये है और इसे सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

17/02/2020
4:15:59 pm

यूजर्स ने की Twitter डाउन होने की शिकायत

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर आज कुछ समय के लिए डाउन रहा। हालांकि थोड़ी देर बाद यह ठीक भी हो गया। Twitter डाउन होने की समस्या केवल भारत में ही नहीं बल्कि यूरोप और जापान समेत कई यूजर्स के सामने आई। वैसे कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

17/02/2020
1:55:33 pm

5,000एमएएच बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite जल्द होगा लॉन्च

Moto G8 Power Lite को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है। वहीं अब यह स्मार्टफोन थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके कई फीचर्स की जानकारी दी गई है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 

17/02/2020
12:03:47 pm

Samsung Galaxy A70e के लीक रेंडर्स में सामने आए कई फीचर्स

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A70 और Galaxy A70s के बाद अब कंपनी इस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन Galaxy A70e को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़े कुछ रेंडर्स लीक हुए हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसमें Infinity-U डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। 

17/02/2020
10:54:23 am

Nokia Smart TV आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध

Nokia का 55 इंच वाला Smart TV आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ​यूजर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे। सेल के दौरान इस पर कई शानदार ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस टीवी की कीमत 41,999 रुपये है और इसमें खास फीचर्स के तौर पर 4K डिस्प्ले के साथ ही शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें JBL ऑडियो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

17/02/2020
9:52:08 am

Mobiles Bonanza Sale में कई स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Mobiles Bonanza sale शुरू की जो कि 17 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। सेल में आप Samsung से लेकर Apple तक कई डिवाइस को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं Flipkart Mobile Bonanza सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। ऑफर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

17/02/2020
9:47:25 am

Realme C3 की आज फिर होगी शुरू

Realme C3 को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जो कि आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की सेल 17 फरवरी से दोपहर 12 बजे शुय होगी और इसे 21 फरवरी से खरीदा जा सकता है। Entertainment ka Superstar कहा जाने वाला Realme C3 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते है। फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी