Google ने अपने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को किया बंद, जानें वजह

Google ने Trusted Contacts ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया है। लेकिन यूजर्स इस ऐप का उपयोग 1 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं। बता दें कि इस ऐप को 2016 में लॉन्च किया गया था।

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:44 AM (IST)
Google ने अपने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को किया बंद, जानें वजह
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिकन टेक कंपनी Google ने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया है। हालांकि, वो यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल 1 दिसंबर तक कर सकेंगे, जिनके पास यह पहले से डाउनलोड है। वहीं, कंपनी ने अब लोकेशन शेयरिंग को गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया है। आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले गूगल लैटिट्यूड और गूगल प्लस को बंद किया था।  

यूजर्स को ई-मेल के जरिए मिली जानकारी

गूगल ने यूजर्स को ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप बंद होने की जानकारी ई-मेल के जरिए दी है। कंपनी ने अपने ई-मेल में बताया है कि गूगल मैप्स के साथ लोकेशन शेयरिंग को जोड़ दिया गया है और अब ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप की जरूरत नहीं है। कंपनी का मानना है कि अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।  

Trusted Contacts ऐप 2016 में हुआ लॉन्च

गूगल ने वर्ष 2016 में Trusted Contacts ऐप को लॉन्च किया था। शुरुआत में इस ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे एप्पल यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। 

Google Pixel 5 से उठा पर्दा

बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में पिक्सल सीरीज के Google Pixel 5 को लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो Google Pixel 5 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।     

कंपनी ने Google Pixel 5 में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 12.2MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Google Pixel 5 हैंडसेट में 4,080mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Written By- Ajay Verma

chat bot
आपका साथी