LIVE BLOG

Tech Breaking October 18th Highlights: पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 10

<p>Tech Breaking October 18th Highlights: Huawei Enjoy 10 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और इसमें यूजर्स को पंच-होल डिस्प्ले और Kirin 710F प्रोसेसर जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी...</p>

Harshit HarshPublish:Fri, 18 Oct 2019 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:19 PM (IST)
Tech Breaking October 18th Highlights: पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 10
Tech Breaking October 18th Highlights: पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 10

Highlights

  • Realme ने महज 90 दिनों में बेचे 7 मिलियन स्मार्टफोन्स
  • Vivo U10 को अब ओपन सेल में खरीदने का मौका
  • Reliance Jio और BSNL के ₹2499 वाले प्लान में अंतर
18/10/2019
4:38:21 pm

पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 10

 Huawei Enjoy 10 को लेकर आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Kirin 710F प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर पंच-होल डिस्प्ले और 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन चीन में 1 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन को चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। हालांकि भारतीय बाजार में इसके लॉन्च को लेकर फि​लहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
3:46:13 pm

Motorola Razr फोल्डेबल फोन 13 नवंबर को बाजार में देगा दस्तक

 Samsung के बाद Motorola भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसे लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही है जिनके अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब कंपनी ने इसके लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन 13 नवंबर को लॉस एंजेलिस में आयोजित इवेंट में लॉन्च करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

 

18/10/2019
2:24:43 pm

PUBG Mobile दिवाली धमाका ऑफर हुआ पेश, मिल रहे हैं कई रिवार्ड्स

PUBG Mobile के लिए हाल ही में 0.15 अपडेट रोल आउट किया गया है। इस अपडेट के साथ ही यूजर्स को नए पेलोड मोड के साथ ही नए फीचर्स भी मिल रहे हैं। PUBG Mobile ने प्लेयर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर की शुरुआत की है। ये ऑफर 4 नवंबर तक चलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को इन गेम आइटम्स के साथ-साथ कई फिजिकल आइटम्स भी रीवार्ड्स के तौर पर दिए जाएंगे। PUBG Mobile के 0.15 update को यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इस नए अपडेट के साथ ही प्लेयर्स लोकप्रिय ‘Survive Till Dawn’ मोड खेल सकेंगे। इस नए बैटल गेम मोड में प्लेयर को Payload मोड, वीपन्स और व्हीकल्स के अलावा कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
1:29:16 pm

Realme ने 90 दिनों में जोड़े 7 मिलियन यूजर्स

Realme ने पिछले 90 दिनों में 7 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं। इस बात के बारे में कंपनी के CEO माधव सेठ ने जानकारी दी है। माधव सेठ के मुताबिक, इस समय Realme के ग्लोबली 17 मिलियन यूजर्स हैं। पिछले साल स्मार्टफोन बाजार में कदम रखने वाली कंपनी Realme, इस समय तेजी से उभरती हुई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने महज 1.5 साल के अंदर ही, Xiaomi Redmi जैसी कंपनियों के लिए भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चुनौती खड़ी कर दी है। Realme भी Redmi की तरह ही बजट स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
12:49:20 pm

Reliance Jio और BSNL के ₹2499 वाले प्लान में अंतर

 Reliance Jio के बाजार में आने के बाद ब्रॉडबैंड सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिले। Jio को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने जहां अपने प्लान्स की कीमत में कटौती की, वहीं ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान भी बाजार में उतारें और इस कड़ी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी पीछे नहीं है। BSNL ने भी Jio की तरह 2,499 रुपये की कीमत वाला ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को अधिक बेनिफिट्स और बेहतर स्पीड मिलेगी, लेकिन क्या ये Jio को टक्कर दे पाएगा? अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
11:28:16 am

Vivo iQOO Neo 855 स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

 Vivo एक नए स्मार्टफोन iQOO Neo 855 पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को 24 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है और इसमें खास फीचर्स के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी और 256GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। AnTuTu पर लिस्टिंग के अनुसार ये फोन ब्लैक और पर्पल दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
10:31:57 am

Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा Mi Note सीरीज का नया स्मार्टफोन

 Xiaomi अपनी Mi Note सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसके तहत Mi Note 10 को लॉन्च किया जा सकता है। जिसे लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स लीक हुआ है जिस पर फोन का नाम स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। रिटेल बॉक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि यह फोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
9:52:35 am

Vivo U10 को अब ओपन सेल में खरीदने का मौका

 Vivo द्वारा पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए बजट रेंज स्मार्टफोन Vivo U10 को अब यूजर्स ओपन सेल में भी खरीद सकेंगे। अभी तक यह स्मार्टफोन केवल फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध था। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon india पर यह फोन ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जहां आप इसे कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। फोन की कीमत Rs 8,990 है और इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

18/10/2019
9:14:32 am

Samsung Galaxy Fold: 12 बजे शुरू होगी फोन की प्री-बुकिंग

 पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold आज यानि 18 अक्टूबर को एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। फोन की प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की कीम 1.65 लाख रुपये है और इससे पहले ये दो बार प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस दौरान ये फोन कवल 30 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 

chat bot
आपका साथी