Tata Sky Binge+ और ZEE5 के बीच हुई साझेदारी, अब यूजर्स को 12 भाषाओं में मिलेगा ओटीटी कंटेंट

Tata Sky Binge+ ने अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए एंटरटेनमेंट ऐप ZEE5 के साथ समझौता किया है और अब यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स में कई शानदार सर्विसेज मिलेंगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:14 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:14 AM (IST)
Tata Sky Binge+ और ZEE5 के बीच हुई साझेदारी, अब यूजर्स को 12 भाषाओं में मिलेगा ओटीटी कंटेंट
Tata Sky Binge+ और ZEE5 के बीच हुई साझेदारी, अब यूजर्स को 12 भाषाओं में मिलेगा ओटीटी कंटेंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tata Sky ने अपने लोकप्रिय एंड्राइड इनेबल स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स  Tata Sky Binge+ में बेहतर सर्विस के लिए ZEE5 के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी के बाद अब यूजर्स सेट-टॉप बॉक्स में लाइव कंटेंट और मूवीज का मजा ले सकेंगे। वह भी कुल 12 भाषाओं में। कंपनी ने यह फैसला अपने यूजर्स को ओटीटीपी की बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए लिया है। बता दें कि हाल ही में Tata Sky Binge+ की कीमत में भी कटौती की गई है और अब आप इस सेट-टॉप बॉक्स को 3,999 रुपये में रुपये सकते हैं। 

Tata Sky Binge+ सेट-टॉप में ZEE5 ऐप की सुविधा मिलने वाले के बाद यूजर्स 12 भाषाओं में 125,000 घंटे तक मूवीज और ओरिजनल कंटेंट देख सकते हैं। इन भाषाओं में हिंदी, मलायम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मराठी, उड़िया, भोजपुरी और गुजराती भाषाएं शामिल हैं। इन भाषाओं में सब्स​क्राइबर्स ओरिजनल कंटेंट भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं Tata Sky Binge+ में यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और हंगामा प्ले के भी कई कंटेंट देखने को​ मिलेंगे। 

टाटा स्काई के प्रवक्ता का कहना है कि 'ओटीपी ऐप्स कंटेंट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और फुली इंटीग्रेटेड Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स के लिए मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया के बाद हमने ZEE5 कंटेंट का इसमें जोड़ने का फैसला किया है। अब हमारे सब्सक्राइबर्स को कंटेंट व्यूइंग का शानदार अनुभव प्राप्त होगा।'

बता दें कि पिछले दिनों ही Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को घटाकर 3,999 रुपये कर दिया गया। साथ ही यूजर्स को इसके साथ 6 महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अब यूजर्स 6 महीने तक बिना किसी चार्ज के Disney+ Hotstar पर मूवीज देख सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स Shemaroo Me और Eros Now का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी