iPhone 13 की राह पर Samsung, अपकमिंग Galaxy S22 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

लॉन्चिंग से पहले Galaxy S22 स्मार्टफोन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy S22 स्मार्टफोन को एक बेहद छोटी 3700mAh बैटरी साइज के साथ पेश किया जा सकता है। जानिए इसके फायदे..

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:37 AM (IST)
iPhone 13 की राह पर Samsung, अपकमिंग Galaxy S22 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरी डिटेल
यह Samsung Galaxy S22 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

सियोल, आइएएनएस। साउथ कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S22 की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार जारी है। Galaxy S22 स्मार्टफोन को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले Galaxy S22 स्मार्टफोन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy S22 स्मार्टफोन को एक बेहद छोटी 3700mAh बैटरी साइज के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 में 3700mAh बैटरी देने के पीछे की क्या वजह है?

Apple iPhone 13 की तर्ज पर होगा फोन 

GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा स्टैंडर्ड के हिसाब से Samsung Galaxy S22 में 3700mAh कम है। लेकिन शायद Samsung कंपनी Apple की तरह प्रोसेसर और हार्डवेयर के जरिए छोटी बैटरी के जरिए लंबी बैटरी लाइफ देने की कोशिश में है। इसका फायदा यह होगा कि Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन की थिकनेस को कम किया जा सकेगा। साथ ही फोन को लाइटवेट रखने में मदद मिलेगी।  

स्पेसिफेशन्स 

रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की लंबाई और चौड़ाई कम होगी। साथ ही थिकनेस iPhone 13 से कम हो सकती है। बता दें कि iPhone 13 स्मार्टफोन का डायमेंशन 146.7 x 71.5 x 7.7 mm हो सकता है। Galaxy S22 स्मार्टफोन काफी कॉम्पैक्ट साइज में आएगा। यह मौजूदा वक्त का सबसे कॉम्पैक्ट एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। पिछली बार Samsung की तरफ से S10e जैसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। Galaxy S22 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। जो कि 45W (10V 4.5A) चार्जिंग स्पीड से कम होगा। हालांकि Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन का मास प्रोडक्शन अगले माह शुरू हो सकता है। यह फोन जनवरी 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

chat bot
आपका साथी