Samsung Live Shopping Offer आज से शुरू, हर दिन मिलेंगे ढेरों ऑफर्स, जानिए कैसे उठाएं फायदा?

Samsung Live Shopping Offer Samsung की इस सेल में ग्राहक Galaxy Watch 4 Galaxy Tab S7+ Galaxy Tab S7 FE Samsung Sero Neo और QLED TV Curd Maestro और Digi-Touch Cool रेफ्रिजरेटर को भारी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:02 AM (IST)
Samsung Live Shopping Offer आज से शुरू, हर दिन मिलेंगे ढेरों ऑफर्स, जानिए कैसे उठाएं फायदा?
यह Samsung की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की तरफ से दीवाली पर ग्राहकों को ढेरों ऑफर्स दिये जाएंगे। इसके लिए Samsung ने Live Shopping Offer शुरू किया है। जिसकी शुरुआत आज यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह एक चार दिवसीय ऑफर होगा, जो कि 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान हर दिन रात 7 बजे से 7.30 बजे के दौरान Samsung Live Events होंगे। जिसमें किसी एक प्रोडक्ट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। जहां से ग्राहक सस्ते में Samsung Smart Tv, Tab और Galaxy Watch खरीद पाएंगे। Samsung Live Event कंपन के ऑफिशियल YouTube और Facebook चैनल पर होगा। साथ ही इसका लुत्फ samsung.com/in/live वेबसाइट के जरिए भी उठा पाएंगे। यह एक लिमिटेड ऑफर होगा, जो रात 12 बजे तक ही वैध रहेगा।

Samsung Live Shopping Offer में ग्राहक Galaxy Watch 4, Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7 FE, Samsung Sero, Neo और QLED TV, Curd Maestro और Digi-Touch Cool रेफ्रिजरेटर भारी डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे। इन ऑफर्स का ऐलान Samsung Live Event में रात हर दिन रात 7 बजे से 7.30 बजे के दौरान होगा। 

Galaxy Watch 4

Galaxy Watch4 सीरीज ट्रैक बॉडी कंपोजीशन, स्लीप पैटर्न, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर के साथ आती है।

Galaxy Tab S7+

Galaxy Tab S7+ को 12.4 इंच डिस्पले के साथ पेश किया गया है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ पैटर्न की-बोर्ड और S-Pen का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Tab S7+ LTE की कीमत 79,999 रुपये। Tab S7+ वाई-फाई 50,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि Tab S7 FE LTE (128GB) 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ग्राहक Tab S7 FE Wi-Fi को 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

The Sero TV

Samsung की The Sero TV का 43 इंच मॉडल 1,24,990 रुपये में आता है। इसमें शानदार QLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें खास टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो AI की मदद से पिक्चर क्वॉलिटी को 4K रेजॉलूशन जैसा बना देता है।

Neo QLED

Samsung Neo QLED स्मार्ट टीवी 5 साइज 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच में आती है। इसमें 8k और 4k रेजॉल्यूशन मिलता है।

chat bot
आपका साथी