200MP Olympus कैमरा के साथ लॉन्च होगा Samsung का यह स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy S22 से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इससे जानकारी मिली है कि यह डिवाइस 200MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इस कैमरा को Olympus कंपनी तैयार करेगी। इसके अलावा डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले और Exynos 2200 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:08 AM (IST)
200MP Olympus कैमरा के साथ लॉन्च होगा Samsung का यह स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत
Samsung के स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S22 launch: सैमसंग (Samsung) का अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस22 (Samsung Galaxy S22) काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे गैलेक्सी एस22 के कैमरा और लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं...

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरा को Olympus कंपनी तैयार करेगी। वहीं, इस डिवाइस को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एस22 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy S22 के अन्य फीचर्स

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S22 स्मार्टफोन में Exynos 2200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी मिल सकती है।

Samsung Galaxy S22 की संभावित कीमत

सूत्रों की मानें तो Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत 60,000 से 80,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसके अलावा फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 Ultra

बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S21 Ultra को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Edge QHD+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और एंड्राइड 11 बेस्ड One UI3 का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन पांच कैमरे के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसके अलावा 108MP का सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 10MP टेली फोटो लेंस, Lase AF सेंसर और 10MP का एक अन्य कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 40MP और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी