एमोलेड स्क्रीन और पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE, इतनी हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन AR सपोर्ट साइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से संकेत मिल रहा है कि यह डिवाइस जल्द आने वाला है। इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें एचडी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:01 AM (IST)
एमोलेड स्क्रीन और पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE, इतनी हो सकती है कीमत
Samsung के स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग (Samsung) का अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई (Samsung Galaxy S21 FE) काफी समय से लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। इस अगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक लीक हो चुकी है। अब इस हैंडसेट को गूगल की AR सपोर्ट साइट पर देखा गया है। यह जानकारी जीएसएम एरिना की रिपोर्ट से मिली है। इससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि Galaxy S21 FE को जल्द ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन में एमोलेड स्क्रीन और 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है।

Samsung Galaxy S21 FE में होगा 120Hz का फुल एचडी प्लस पैनल

Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की बॉडी में aluminium-प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा। इसको IP68 की रेटिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि यह डिवाइस कुछ मीटर तक पानी में भी काम करेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

32MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस

सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन सेंसर 12MP का होगा। जबकि इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल सकता है।

मिल सकता है पावरफुल प्रोसेसर

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह डिवाइस Android 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

फोन की बैटरी सपोर्ट करेगी 25W फास्ट चार्जिंग

Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5G और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE की संभावित कीमत

Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिवाइस की भारत में कीमत 50,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी