Samsung Galaxy S11 सीरीज समेत नया फोल्डेबल स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy S11 सीरीज के तहत Galaxy S11e Galaxy S11 और Galaxy S11 Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:46 PM (IST)
Samsung Galaxy S11 सीरीज समेत नया फोल्डेबल स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy S11 सीरीज समेत नया फोल्डेबल स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S11 सीरीज और Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन्स को 18 फरवरी 2020 को एक साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी के अपकमिंग Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, Samsung ने इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। देखा जाए तो कंपनी अपनी S फ्लैगशिप सीरीज हर वर्ष फरवरी में MWC के दौरान लॉन्च करती है।

Galaxy S11 सीरीज कंपनी की Galaxy S10 सीरीज का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। Galaxy S11 सीरीज के तहत Galaxy S11e, Galaxy S11 और Galaxy S11 Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इस बात की जानकारी टिप्सटर Ice Universe ने दी है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वो जल्द ही Galaxy Fold का अपग्रेडेड वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Rumors: Samsung Electronics is tentatively launching the Galaxy S11 series and clamshell foldable phones in San Francisco, USA on February 18, 2020.

— Ice universe (@UniverseIce) December 11, 2019

Samsung Galaxy S11 की संभावित लॉन्च तारीख: टिप्सटर के मुताबिक, Galaxy S11 को अमेरिका के सैन फ्रांसिसको में 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान कंपनी का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Samsung Galaxy S11 के संभावित फीचर्स: तीनों फोन्स में कर्व्ड एमोलेड पैनल, सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले और स्कवायर-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल दिए जाने की उम्मीद है। Galaxy S11 और S11 Plus में 108 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन में नाइट हाइपरलैप्स, वर्टिकल पैनोरामा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई कैमरा फीचर्स दिए जा सकते हैं। तीनों मॉडल्स में एक्सीनोस 990 प्रोसेसर के साथ पेश किए जा सकते हैं।

भारत के अलावा दूसरे मार्केट्स में Galaxy S11 को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy S11 और Galaxy S11 Pro में क्रमश: 6.7 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। सभी मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। कई मार्केट्स में Galaxy S11 के 4G और 5G वर्जन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी