सस्ता हुआ 7,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51, इस नई कीमत में हो रहा है उपलब्ध

Samsung Galaxy M51 की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया है। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकरिक वेबसाइट और ई-काॅमर्स साइट्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल परफाॅर्मेंस क्षमता दी गई है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:28 AM (IST)
सस्ता हुआ 7,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51, इस नई कीमत में हो रहा है उपलब्ध
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में खबर आई है कि Samsung जल्द ही बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M62 लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कंपनी ने अपने पहले 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन Galaxy M51 की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया है। यानि अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। नई कीमत के साथ दमदार बैटरी वाला यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-काॅमर्स साइट्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy M51 की नई कीमत

कंपनी की वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन के 6GB और 128GB स्टोरेज माॅडल को यूजर्स 22,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। जिसकी ओरिजनल कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यूजर्स 26,999 रुपये की कीमत के बजाय 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy M51 की मुख्य खासियत इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी है जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें Adreno 618 जीपीयू मौजूद है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Samsung Galaxy M51 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि फोन का सेकेंडरी कैमरा 12MP का है और यह वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M51 में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

chat bot
आपका साथी