Samsung Galaxy M30s 6000mAh की बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Samsung Galaxy M30s को आज लॉन्च किया जाएगा इसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के अलावा दमदार कैमरे भी दिए जा सकते हैं..

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:24 AM (IST)
Samsung Galaxy M30s 6000mAh की बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम
Samsung Galaxy M30s 6000mAh की बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M30s को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली Amazon India की वेबसाइट पर सेल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के प्रोमो को पहले से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीज किया जा रहा है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन को आज दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे नीचे दिए गए लिंक पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।

Samsung Galaxy M30s के लॉन्च पेज पर जाने के लिए क्लिक करें यहां

आपको बता दें कि Samsung ने इस साल की शुरुआत में अपने Galaxy M सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 लॉन्च किए थे। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स बजट रेंज में दमदार बैटरी और कैमरे फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए थे। इनमें से Galaxy M10 के अगले मॉडल Galaxy M10s को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में..

6,000mAh की दमदार बैटरी: Samsung Galaxy M30s में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो कि इसके पहले मॉडल Galaxy M30 के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी। Galaxy M30 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही साथ इसमें USB Type C और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M30s के लॉन्च पेज पर जाने के लिए क्लिक करें यहां

इंप्रूव्ड ट्रिपल रियर कैमरा: Galaxy M30s में इसके पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। Amazon India पर पोस्ट किए गए प्रोमो के मुताबिक, इसके बैक में 48MP प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। 

प्रोसेसर: पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy M30s में इन हाउस Exynos 9610 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M30s के लॉन्च पेज पर जाने के लिए क्लिक करें यहां

डिस्प्ले: Samsung Galaxy M30s में भी इसके पिछले मॉडल की तरह ही इंफिनिटी U डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। 

कीमत: Samsung Galaxy M30s की कीमत की बात करें तो इसे भी मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत Rs 15,000 से कम हो सकती है।

chat bot
आपका साथी