Samsung Galaxy M22 स्मार्टफोन 4GB रैम और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Samsung Galaxy M22 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम22 के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:03 PM (IST)
Samsung Galaxy M22 स्मार्टफोन 4GB रैम और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Samsung के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में M-सीरीज के Galaxy M32 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के नए डिवाइस Galaxy M22 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से संबंधित कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy M22 स्मार्टफोन FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग से डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है।

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम22 स्मार्टफोन SM-M225FV मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy M22 स्मार्टफोन 4GB रैम और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड OneUI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इस फोन को वेबसाइट पर सिंगल कोर में 374 और मल्टी-कोर में 1,361 प्वाइंट मिले हैं।

अन्य लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Samsung Galaxy M22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Samsung Galaxy M22 की संभावित कीमत

सैमसंग ने Samsung Galaxy M22 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

बता दें कि Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कंपनी ने Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का प्राइमरी ISOCELL GW3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी