Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 में मिलेगी 6000mAh की बैटरी, गूगल प्ले कंसोल पर हुए स्पाॅट

Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से कुछ लीक्स सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही बाजार में उतार सकती हैं। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट में इनके कई खास फीचर्स का खुलासा किया गया है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 01:42 PM (IST)
Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 में मिलेगी 6000mAh की बैटरी, गूगल प्ले कंसोल पर हुए स्पाॅट
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड Galaxy S21 सीरीज को बाजार में उतारा है। वहीं अब कंपनी M और F सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Galaxy M12 और Galaxy F12 को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। ये दोनों स्मार्टफोन कुछ समय पहले BIS, गीकबैंच और FCC जैसी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पाॅट किया जा चुका है। वहीं अब Galaxy M12 और Galaxy F12 को गूगल प्ले कंसोल पर स्पाॅट किया गया है। इन स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F12 के संभावित फीचर्स

गूगल प्ले कंसोल पर हुई लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन को ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 4 GB रैम की सुविधा दी जाएगी और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा। इसमें शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Mali G76 जीपीयू का उपयोग किया जाएगा। Samsung Galaxy F12 में एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। पिछले दिनों सामने आई लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Samsung Galaxy M12 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें यूजर्स को 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि दो अन्य सेंसर 2MP + 2MP के होेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड सेंसर मिलेगा जो कि पावर बटन के साथ इम्बेड होगा। साथ ही इनमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M12 और Galaxy F12 की लाॅन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी