Samsung का 7000mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरा वाला ये धांसू स्मार्टफोन 3000 रुपये हुआ सस्ता, जानिए फोन की नई कीमत

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये तक की कटौती की गई है। बता दें कि हाल ही में Samsung की टक्कर में Tecno ने अपना 7000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन Tecno Pova 2 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10999 रुपये है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:38 PM (IST)
Samsung का 7000mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरा वाला ये धांसू स्मार्टफोन 3000 रुपये हुआ सस्ता, जानिए फोन की नई कीमत
यह Samsung स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपने 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन Galaxy F62 की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया है। फोन को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से पहली बार Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में कमी की गई है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। बता दें कि हाल ही में Samsung की टक्कर में Tecno ने अपना 7000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन Tecno Pova 2 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।

फोन की नई कीमत

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि Samsugn की तरफ से केवल 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। ऐसे में Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट 3,000 रुपये की कटौती के बाद 19,999 रुपये में आएगा। फोन की नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। बता दें कि Galaxy F62 स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 8GB रैम वेरिएंट को 25,999 रुपये में पेश किया गया था।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 218 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी