ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हुआ Samsung Galaxy F62, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इससे पहले यह हैंडसेट बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मौजूद था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी एफ62 में दमदार कैमरा के साथ 7000mAh की बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:14 AM (IST)
ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हुआ Samsung Galaxy F62, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 ग्राहकों के लिए ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इससे पहले यह हैंडसेट बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मौजूद था। आपको बता दें कि यह जानकारी 91मोबाइल की रिपोर्ट से मिली है। 

Samsung Galaxy F62 की कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस डिवाइस को Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।     

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए62 स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 9825 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

मिलेगा 6.7 इंच का डिस्प्ले 

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से गैलेक्सी एफ62 में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।    

आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले F-सीरीज के तहत गैलेक्सी एफ41 को पेश किया था। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है।

वहीं, इस हैंडसेट को फ्यूजन ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है।

chat bot
आपका साथी