4 रियर कैमरा से लैस सैमसंग Galaxy A9 Star Pro के फीचर्स हुई लीक, जानें क्या होगा खास

Galaxy A सीरीज में यह सैमसंग का पहला फोन होगा जो 4 रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर थिन-बेजल डिस्प्ले दिया गया होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:32 AM (IST)
4 रियर कैमरा से लैस सैमसंग Galaxy A9 Star Pro के फीचर्स हुई लीक, जानें क्या होगा खास
4 रियर कैमरा से लैस सैमसंग Galaxy A9 Star Pro के फीचर्स हुई लीक, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 11 अक्टूबर को Galaxy A9 Star Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही फोन की जानकारी लीक हो गई है। यह फोन चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन की एक कॉन्सेप्ट इमेज सामने आई है जिसमें चार कैमरा सेंसर दिखाए गए हैं। इसके साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। इसके अलावा स्क्वायर शेप का फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कॉन्सेप्ट इमेज में Galaxy A9 Star Pro का लुक Galaxy A7 (2018) की ही तरह है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 42,000 रुपये हो सकती है। कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला OnePlus 6 से हो सकता है।

Samsung Galaxy A9 Star Pro में क्या होगा खास?

AllAboutSamsung.de की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरा दिए गए होंगे। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल का Sony IMX 576 सेंसर दिया गया होगा। फोन में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी दिए जाने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए 3720 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Galaxy A सीरीज में यह सैमसंग का पहला फोन होगा जो 4 रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर थिन-बेजल डिस्प्ले दिया गया होगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक Galaxy A ब्रैंडेड स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है जो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा।

OnePlus 6 से होगा मुकाबला:

वनप्लस 6 का हाई-एंड वेरिएंट 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने का काम 3300 एमएएच की बैटरी करेगी।

यह भी पढ़ें:

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले 5 साल तक Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे सभी क्रिकेट मैच

Bigg Boss 12: अपने स्मार्टफोन पर इन ऐप्स के जरिए फ्री में देख सकेंगे LIVE

शाओमी Redmi 6 Pro और RealMe 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें  

chat bot
आपका साथी