Samsung Galaxy A52s की कीमत हुई लीक, दमदार फीचर्स के साथ जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री

Samsung Galaxy A52s की कीमत लीक हो गई है। टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक इस फोन की कीमत भारत में 38000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फीचर की बात करें तो फोन में Snapdragon 778 G प्रोसेसर मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:54 PM (IST)
Samsung Galaxy A52s की कीमत हुई लीक, दमदार फीचर्स के साथ जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री
सैमसंग के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A52s 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) A-सीरीज का नया डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5G (Samsung Galaxy A52s 5G) भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच टेक टिप्स्टर अभिषक यादव ने इस अगामी हैंडसेट की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए52एस की लॉन्चिंग, फीचर या कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy A52s की संभावित कीमत

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5G की कीमत की जानकारी लीक की है। अभिषेक यादव के अनुसार, Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस डिवाइस की कीमत भारत में 38,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी। यह फोन 6GB/8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A52s की संभावित स्पेसिफिकेशन

टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 778 G प्रोसेसर दिया जाएगा। अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को एचडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A22

बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने की शुरुआत में A-सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी ए22 (Samsung Galaxy A22) को ग्लोबल बाजार में उतारा था। Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

जबकि फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक का बैकअप देती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20: 9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी