Samsung Galaxy A51 की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नई कीमत

Samsung Galaxy A51 को 1500 रुपये के कैशबैक का लाभ उठाकर बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:58 AM (IST)
Samsung Galaxy A51 की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नई कीमत
Samsung Galaxy A51 की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने पिछले दिनों Galaxy A51 के हाई एंड वेरिएंट की कीमत में कटौती की थी, जबकि इसके बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy A51 के दोनों वेरिएंट की कीमत को कम कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। Samsung Galaxy A51 को अब यूजर्स 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकेंगे। नई कीमत के साथ यह कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गया है। 

Samsung Galaxy A51 के 6GB रैम मॉडल की कीमत ओरिजनल कीमत 25,250 रुपये है, लेकिन कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि यह वेरिएंट अब 22,499 रुपये में उपलब्ध होगा। बता दें कि इसकी कीमत में को कम करके 23,999 रुपये किया गया है और इसी कीमत के साथ यह वेबसाइट पर लिस्टेड है। लेकिन साथ ही यह भी खुलासा किया गया है कि HSBC और SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 22,499 रुपये हो जाती है। 

वहीं 8GB रैम मॉडल की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यह स्मार्टफोन 27,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। दोनों ही वेरिएंट  नई कीमत और ऑफर्स की डिटेल के साथ कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गए हैं। यूजर्स इन्हें Samsung के अलावा अन्य सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Samsung के ई-स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Galaxy A51 प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट, हेज़ क्रश सिल्वर और प्रिज्म ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। 

Samsung Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Exynos 9611 चिपसेट पर काम करता है। इसके दोनों वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें दिए गए क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में यूजर्स को 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

chat bot
आपका साथी