Samsung Galaxy A50 बेहद कम कीमत में हो रहा है उपलब्ध

Samsung Galaxy A50 की कीमत में भारी कटौती की गई है नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन Amazon और Flipkart पर उपलब्ध है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:11 PM (IST)
Samsung Galaxy A50 बेहद कम कीमत में हो रहा है उपलब्ध
Samsung Galaxy A50 बेहद कम कीमत में हो रहा है उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A50 को इसी साल भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 19,990 रुपये है। लॉन्च के बाद इसका एक बार प्राइस कट किया जा चुका है। वहीं अब इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को नो ईएमआई कोस्ट के साथ भी खरीदा जा सकता है। लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। 

Galaxy A50 कम कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है, जहां इस स्मार्टफोन की कीमत अब 14,999 रुपये है। जबकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन अभी भी 18,490 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध हो रहा है। जबकि ई-कॉमर्स साइट पर इसे कम कीमत और शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। 

Galaxy A50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A50 में 1080×2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 91.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। यह स्मार्टफोन कंपनी के अपने Exynos 9610 octa-core चिपसेट पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

Galaxy 50 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी