भारत में लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, जानें क्या है नया दाम

Samsung Galaxy A32 पांच मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। इस ही बीच फोन की कीमत लीक हो गई है। इस फोन की कीमत की जानकारी टेक टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर के माध्यम साझा की है। आइए जानते हैं गैलेक्सी ए32 की कीमत के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:27 PM (IST)
भारत में लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, जानें क्या है नया दाम
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy A32 पांच मार्च को लॉन्च होने वाला है। पिछले कई दिनों में इस स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब टेक टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने इस हैंडसेट की कीमत लीक कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी ए32 में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy A32 की संभावित कीमत

टेक टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए32 की कीमत 21,999 रुपये रखी जाएगी। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस हैंडसेट की बिक्री पांच मार्च से शुरू होगी।

Samsung Galaxy A32 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनिफिनिटी यू नॉच डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी ए32 में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।          

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Samsung Galaxy A32 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

11 मार्च को M-सीरीज का यह डिवाइस होगा लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी गैलेक्सी ए32 के अलावा गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन को 11 मार्च के दिन लॉन्च करने वाली है। इस फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। जिससे यूजर से स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसका मेन कैमरा 48MP का होगा, जो ISOCELL Plus इमिर्शिव टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसे GM2 सेंसर से अपग्रेड किया जा सकेगा। इससे क्लियर फोटो क्लिक की जा सकेगी। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 8nm Exynos प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी