Samsung Galaxy A02 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से होगी कम, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A02 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसे भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत की बात करें तो इसे 10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:11 AM (IST)
Samsung Galaxy A02 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से होगी कम, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स
यह Galaxy A02 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह Samsung Galaxy A01 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन को भारत से पहले इस साल जनवरी माह में यूरोप में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A02 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसे भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत की बात करें, तो इसे 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग नोएडा सेंटर पर शुरू हो गई है।

Samsung Galaxy A02 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आएगा। यह एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन में एक पावरफुल क्वाड-कोर MediaTek MT6739W SoC प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Galaxy A02 स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.9 होगा। इसके अलावा एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 5MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.0 होगा।

कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS के साथ गोरिल्ला ग्लास, 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 7.75W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन का डायमेंशन 164x75.9x9.1mm होगा। जबकि वजन 206 ग्राम होगा।

chat bot
आपका साथी