48MP के साथ कुल 5 कैमरे और 6000mAh बैटरी वाले Samsung स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में घर ले जाएं फोन, जानें डिस्काउंट और डील

Samsung Galaxy M12 Discount and Deal फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जबकि फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 5 कैमरे दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट और डील ऑफर की जा रही है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:58 AM (IST)
48MP के साथ कुल 5 कैमरे और 6000mAh बैटरी वाले Samsung स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में घर ले जाएं फोन, जानें डिस्काउंट और डील
यह Galaxy M12 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M12 Discount and Deal: Samsung की तरफ से Amazon पर Galaxy M12 स्मार्टफोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट और डील ऑफर की जा रही है। Galaxy M12 स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। Amazon सेल में Galaxy M12 स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।  Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को citibank क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी और अधिकतम 1250 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है। फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 8950 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जबकि फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 5 कैमरे दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। इस तरह फोन के रियर पैनल पर कुल चार और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में कैमरा मोड समेत कई सारे कैमरा मोड दिये गये हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी