Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ स्पॉट, 3GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट पर स्पॉट किया गया है जहां से इसके फीचर्स की जानकारी मिली है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए02एस 3GB रैम के साथ लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:30 PM (IST)
Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ स्पॉट, 3GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A02s की फोटो notebookcheck से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A02s इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि Samsung Galaxy A02s को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर का खुलासा हुआ है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A02s स्मार्टफोन SM-A025G मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर सिंगल कोर में 756 प्वाइंट और मल्टीकोर में 3,934 प्वाइंट मिले हैं। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए02एस में 3GB रैम और एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A02s की संभावित कीमत 

सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन को दिसंबर तक ग्लोबल बाजार में पेश कर सकती है। वहीं, इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Samsung Galaxy F41

बता दें कि सैमसंग ने इस महीने Samsung Galaxy F41 को भारत में लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी