iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल पुराने आईफोन डिवाइस से होंगे थोड़े मोटे, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग की चर्चा हो रही है। इस अगामी सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं आईफोन 13 सीरीज के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:41 PM (IST)
iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल पुराने आईफोन डिवाइस से होंगे थोड़े मोटे, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
ऐप्पल iPhone 12 मिनी की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, आइएएनएस। iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही iPhone 13 सीरीज अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल की थिकनेस से जुड़ी जानकारी मिली है। 

आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल आईफोन 12 की तुलना में थोड़े मोटे होंगे। आईफोन 13aCE और 13 Pro के मॉडल की मोटाई 7.57mm होगी, जबकि इन सभी का कैमरा बम्प 3.65mm मोटा होगा। वहीं, आईफोन 13 प्रो के सभी वेरिएंट के कैमरा बम्प का डिजाइन आईपैड प्रो 2020 से मिलता-झुलता होगा।  

आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के सभी मॉडल में सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही आईफोन 13 सीरीज के बेस मॉडल में लो-लाइट और स्टेबलाइजेशन को सुधारा जाएगा। इसके अलावा आईफोन 13 सीरीज के सभी डिवाइस के वॉल्यूम और पावर बटन को थोड़ा नीचे शिफ्ट किया जा सकता है। 

iPhone 13 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च करेगा। आईफोन 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और आईफोन 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, यूजर्स को आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। ये दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होंगी।

iPhone 13 सीरीज की संभावित कीमत 

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, आईफोन 13 सीरीज को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। फिलहाल, ऐप्पल की ओर से अभी तक आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

iPhone 12 

iPhone 12 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। iPhone 12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस फोन को MagSafe चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

कंपनी ने iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। खास बात यह है कि इस डिवाइस का कैमरा लो-लाइट में भी शानदार फोटो क्लिक करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी