ब्रॉडबैंड स्पीड में Jio Fiber निकला सबसे आगे, जानें स्पीड में दूसरे नंबर पर किसे मिली जगह

Netflix के स्पीड इंडेक्स में Reliance Jio Fiber सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गया। इस इंडेक्स में Jio Fiber की स्पीड 3.63 Mbps दर्ज की गई

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 12:15 PM (IST)
ब्रॉडबैंड स्पीड में Jio Fiber निकला सबसे आगे, जानें स्पीड में दूसरे नंबर पर किसे मिली जगह
ब्रॉडबैंड स्पीड में Jio Fiber निकला सबसे आगे, जानें स्पीड में दूसरे नंबर पर किसे मिली जगह

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की लोकप्रिय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio Fiber ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में Jio Fiber 3.63 Mbps की औसत स्पीड के साथ टॉप पर पहुंच गया है। ​बता दें कि पिछले साल Jio Fiber की स्पीड में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन इस बार सामने आए आकंड़ों में Jio ने अपनी सभी प्रतिद्ंवदी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर दिया है। यह आकंड़े Netflix ISP स्पीड टेस्ट के जरिए सामने आए हैं। 

अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix वीडियो के अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की स्पीड के आकंड़े भी जारी कर​ता है। Netflix ISP स्पीड टेस्ट के जरिए सामने आई रिपोर्ट में जहां Jio Fiber 3.63 Mbps की औसत स्पीड के साथ Airtel और Spectra जैसी लोक​प्रिय कंपनियों की पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुचंने में सफल रहा। स्पष्ट कर दें कि यह आकंड़ें जनवरी 2020 के हैं। 

Netflix ISP स्पीड टेस्ट में जहां Jio Fiber ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरे स्थान पर 7 स्टार डिजिटल, तीसरे स्थान पर स्पेक्ट्रा और फिर एयरटेल जैसी कंपनियां शामिल हैं। ब्रॉडबैंड लिस्ट की बात करें तो 7 स्टार डिजिटल की औसत स्पीड 3.60 Mbps रहीं। जबकि स्पेक्ट्रा की औसत स्पीड 3.50 Mbps दर्ज की गई। वहीं यू ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 3.41 Mbps दर्ज हुई। 

बता दें कि पिछले साल Reliance JioFiber की स्पीड अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के मुकाबले काफी कम रही थी। Netflix द्वारा पिछले साल जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर Jio Fiber इंटरनेट स्पीड के मामले में पिछड़ गई थी लेकिन कंपनी ने इस साल सबको पीछे छोड़ दिया है। Jio Fiber के प्लान की बात करें तो यह 699 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। कंपनी 100 Mbps, 250 Mbps, 500 Mbps और 1 Gbps की स्पीड वाले अलग-अलग प्लान ऑफर करती है।

chat bot
आपका साथी