Redmi Note 9 Pro आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध होगा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5020mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:36 AM (IST)
Redmi Note 9 Pro आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध होगा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध होगा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 9 Pro आज एक बार फिर से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई—कॉमर्स साइट Amazon India के ​जरिए इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन को Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। 

Redmi Note 9 Pro की कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 9 Pro के 4GB + 6GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Airtel की ओर से डबल ऑफर किया जा रहा है। जिसका लाभ यूजर्स 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान पर उठा सकते हैं। इसके साथ ही नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।

Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi Note 9 Pro ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज क्षमता का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 5,020mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी