Redmi Note 9 Pro Max की सेल 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Note 9 Pro Max को यूजर्स शानदार कैमरे से लेकर पावरफुल बैटरी तक कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:58 AM (IST)
Redmi Note 9 Pro Max की सेल 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
Redmi Note 9 Pro Max की सेल 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 9 Pro Max को भारतीय बाजार में एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में आएगा और यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। इसमें खास फीचर्स के तौर पर आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5020mAh की बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी से लेकर फीचर्स तक सबकुछ।

Redmi Note 9 Pro Max की कीमत

अगर आप Redmi Note 9 Pro Max को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके 6GB + 64GB मॉडल को आप 16,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है। वहीं फोन के हाई एंड मॉडल को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है और इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यूजर्स स्मार्टफोन के साथ Airtel यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। जो कि 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध होगा।

Redmi Note 9 Pro Max के खास फीचर्स

Redmi Note 9 Pro Max में सेल्फी शौकीनों की सुविधा के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसकी मदद से वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसमें दिए गए क्वाड रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का इमेज सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। पावर बैकअप के ​लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी उपलब्ध है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

chat bot
आपका साथी