Redmi Note 9 खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, ओपन सेल में हुआ उपलब्ध

Redmi Note 9 अभी तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर फ्लैश सेल के माध्यम उपलब्ध था। लेकिन अब यूजर्स को Redmi Note 9 खरीदने के लिए कई दिनों तक सेल का इंतजार नहीं करना होगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:31 AM (IST)
Redmi Note 9 खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, ओपन सेल में हुआ उपलब्ध
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi का लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 9 भारतीय बाजार में अभी तक ओपन सेल में ही उपलब्ध था और कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो जाता है। लेकिन अब यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि इस स्मार्टफोन के लिए आपको इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि कंपनी ने Redmi Note 9 को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। आाइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और खास फीचर्स के बारे में डिटेल से। 

Redmi Note 9 की कीमत 

भारतीय यूजर्स Redmi Note 9 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये, 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। इसे ओपन सेल में Mi.com, Mi Home और Amazon से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, पेब्बल ग्रे और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 9 का कैमरा

Redmi Note 9 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें दिए गए 13MP के फ्रंट का उपयोग करके शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। 

Redmi Note 9 के अन्य स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G85 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड मौजूद है जिसका उपयोग करके यूजर्स 512GB तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और जीपीएस मौजूद हैं। 

chat bot
आपका साथी