Redmi Note 5 Pro से POCO F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 2000 रु तक का डिस्काउंट

इस दौरान Xiaomi Redmi 6, Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और POCO F1 जैसे स्मार्टफोन्स को 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:52 PM (IST)
Redmi Note 5 Pro से POCO F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 2000 रु तक का डिस्काउंट
Redmi Note 5 Pro से POCO F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 2000 रु तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ चुनिंदा Redmi और Mi सीरीज के हैंडसेट्स की सेल आयोजित की है। इस सेल का नाम Sell Out है। इस दौरान Xiaomi Redmi 6, Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और POCO F1 जैसे स्मार्टफोन्स को 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह सेल 14 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी। यह सेल कंपनी के ऑफलाइन सेल पार्टनर्स पर ही आयोजित की गई है।

जानें किस स्मार्टफोन पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट:

Redmi Y2 को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 9,499 रुपये में और 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,499 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

Mi A2 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,499 रुयपे में खरीदा जा सकेगा।

POCO F1 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 26,499 रुपये में और Armoured एडिशन को 27,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Micromax 18 को लॉन्च करेगा नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

BSNL इन 10 राज्यों में शुरू करेगा 4G सर्विस, सिम अपग्रेड पर मिलेगा 2GB फ्री डाटा

TRAI ने MNP का तरीका बनाया और भी सरल, जानें क्या हैं नए नियम 

chat bot
आपका साथी