Redmi Note 11, 11 Pro और 11 Pro Plus की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

इन तीनों स्मार्टफोन मॉडल में 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में एल्युमिनियम एलॉय बेस्ड मिडिल फ्रेम मिलेगा। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गयी है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:22 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:22 AM (IST)
Redmi Note 11,  11 Pro और 11 Pro Plus की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक
यह अपकमिंग Redmi note 11 सीरीज की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 11 सीरीज की लॉन्चिंग अगले हफ्ते होगी। Redmi Note 11 सीरीज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को लॉन्च किया जाएगा। Redmi के सभी स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity SoCs सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन मॉडल में 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में एल्युमिनियम एलॉय बेस्ड मिडिल फ्रेम मिलेगा। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गयी है।

कीमत Redmi Note 11 (4GB RAM + 128GB) - CNY 1,199 (करीब 14,000 रुपये) Redmi Note 11 (6GB + 128GB) - 16,400 रुपये Redmi Note 11 (8GB + 128GB) -18,7000 रुपये Redmi Note 11 (8GB + 256GB) - 21,000 रुपये Redmi Note 11 Pro (6GB + 128GB) - 18,700 रुपये Redmi Note 11 Pro (6GB + 128GB) - 21,000 रुपये Redmi Note 11 Pro (8GB + 256GB0 - 23,400 रुपये Redmi Note 11 Pro+ (8GB+128GB) - 25,700 रुपये Redmi Note 11 Pro+ (8GB + 256GB) - 29,200 रुपये

Redmi Note 11 स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 स्मार्टफोन को 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। Redmi Note 11 स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन को octa-core MediaTek Dimensity 810 SoC सपोर्ट दिया जा सकता है। Redmi Note 11 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50MP और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Redmi Note 11 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन में एक एमोलेड दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को octa-core MediaTek Dimensity 920 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा 8MP कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन में 16MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Redmi Note 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन 120Hz फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले और एक octa-core MediaTek Dimensity 1200 AI SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 108MP का है। इसके अलावा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मिलेगा। फोन 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

chat bot
आपका साथी