Redmi Note 10S को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा है 11,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

Mobile Saving Days सेल की शुरुआत हो चुकी है जो 15 जून तक चलेगी। इस सेल में शाओमी का Redmi Note 10S स्मार्टफोन लिस्ट है। इस फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं रेडमी नोट 10एस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:50 PM (IST)
Redmi Note 10S को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा है 11,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
Redmi Note 10S स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर शानदार Mobile Saving Days सेल चल रही है। इस शानदार सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन आकर्षक ऑफर के साथ लिस्ट हैं। इनमें से एक शाओमी का Redmi Note 10S है। आप इस स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 64MP का कैमरा, एचडी डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Redmi Note 10S की कीमत और ऑफर

शाओमी के Redmi Note 10S स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि इसके अपग्रेडेड वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को रेडमी नोट 10एस की खरीदारी करने पर HDFC बैंक की ओर से 750 रुपये का डिस्काउंट और अमेजन पे की तरफ से 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस पर 11,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यदि आपको अपने पुराने फोन पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलती है, तो आप रेडमी नोट 10S को केवल 3,899 रुपये देकर खरीद सकेंगे। इसके अलावा हैंडसेट पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर दी जा रही है।

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन

शाओमी का Redmi Note 10S स्मार्टफोन 6.43 इंच के फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Helio G95 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

शाओमी ने Redmi Note 10S स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33वॉट फास्ट चार्जिंग के तहत फास्ट चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी