Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर

Redmi 9A आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीद सकते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G25 चिपसेट मौजूद है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:31 AM (IST)
Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर
यह Redmi 9A की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A की आज यानी 29 सितंबर को फ्लैश सेल है। इस स्मार्टफोन की सेल कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी, दमदार डिस्प्ले और MediaTek Helio G25 चिपसेट दी गई है। तो आइए जानते हैं Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से...   

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन

Redmi 9A स्मार्टफोन 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।     

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Redmi 9A में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है।

Redmi 9A की कीमत

Redmi 9A स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

मिलने वाले ऑफर

ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को Amazon Pay यूपीआई से पेमेंट करने पर 150 रुपये से लेकर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही HSBC बैंक की तरफ से कैशबैक कार्ड होल्डर्स को रेडमी 9ए की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को सस्ती EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Redmi 9 स्मार्टफोन

बता दें कि शाओमी ने इससे पहले Redmi 9 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Redmi 9 में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी