Redmi 9 क्वाड रियर कैमरे के साथ 25 जून को हो सकता है लॉन्च, सामने आई कीमत और फीचर्स

Redmi 9 को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट रेंज के तहत बाजार में उतारेगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:57 PM (IST)
Redmi 9 क्वाड रियर कैमरे के साथ 25 जून को हो सकता है लॉन्च, सामने आई कीमत और फीचर्स
Redmi 9 क्वाड रियर कैमरे के साथ 25 जून को हो सकता है लॉन्च, सामने आई कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xioami का सब-ब्रांड Redmi मार्केट में अपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Redmi 9, Redmi 9C और Redmi 9A को लॉन्च करने वाली है और पिछले दिनों इन स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक का खुलासा किया गया था। वहीं अब Redmi 9 को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 25 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। 

Redmi 9 की कीमत

टिप्स्टर @Boby25846908 ने ट्वीट के जानकारी दी है कि Redmi 9 की कीमत $150 यानि लगभग 11,300 रुपये के आस-पास हो सकती है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह फोन भारत और चीन में सस्ता होगा, लेकिन इन बाजारों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इसके लिए फोन के लॉन्च तक का इंतजार करना होगा। 

Redmi 9

Helio G80 (yes, G80 not G70)

6.5 inch Full HD LCD Display

Middle punch hole camera design

Plastic back and frame

5000mAh, 18W fast charge in the box

3/32, 4/64

Under $150 in Vietnam (expect to be cheaper in India and China)

Release in June 25th— Your favourite Chun is back (@Boby25846908) June 2, 2020

Redmi 9 का डिजाइन

पिछले दिनों ही Weibo पर Redmi 9 की लाइव इमेज को शेयर किया गया था। जिसमें फोन के डिजाइन को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। सामने आई इमेज के अनुसार इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का कैमरा डिजाइन काफी हद तक Redmi K30 से मिलता-जुलता है। Redmi 9 में कैमरा सेंसर्स के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। 

Redmi 9 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 9 को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को MediaTek G80 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के एक वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, 5MP का तीसरा और 2MP का चौथा सेंसर उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी