Redmi 5A को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

Redmi 5A की फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट और mi.com पर आयोजित की जाएगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:55 AM (IST)
Redmi 5A को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स
Redmi 5A को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी के किफायती स्मार्टफोन Redmi 5A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर आयोजित की जाएगी। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह फोन गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं, अगर अमेजन की बात करें तो यहां पर कंपनी ने कई Top Deals उपलब्ध कराई हैं। इनमें से हम आपको Vivo V11 Pro के बारे में बताएंगे। पढ़ें इनकी डिटेल्स

Redmi 5A की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के बेस यानी 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन के साथ फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर RBL क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें EMI ट्रांजेक्शन पर 5 फीसद ऑफ मिलेगा। साथ ही इस फोन पर EMI विकल्प भी मौजूद है।

वहीं, Mi.com पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो 2200 रुपये का कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर देगा। यह ऑफर केवल जियो के 198 और 299 प्रति महीने के रिचार्ज पर ही वैध होगा। साथ ही Mi एक्सचेंज के तहत ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। यही नहीं, हंगामा म्यूजिक का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Redmi 5A के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 308 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन MIUI 9 आधारित एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

अमेजन पर उपलब्ध है यह Top Deal:

यहां से Vivo V11 Pro 3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 28,990 रुपये है। इस फोन पर 12,255 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही कई बैंक के कार्ड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, जियो यूजर्स को 1,950 रुपये का कैशबैक और फ्री प्रीमियम सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

5000mAh बैटरी से लैस Motorola One Power आज भारत में होगा, यहां देखें Live Stream

बड़ी फैमिली के लिए ये 4 Fridge बन सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

Truecaller पर आया यह नया फीचर, अब किसी भी कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी